यहां लगा रोजगार मेला, युवाओं को मिली नौकरी
शेखपुरा
जीविका (ग्रामीण विकास विभाग) बिहार सरकार द्वारा ग्रामीण बेरोज़गार युवाओ को रोज़गार की दिशा में कदम बढ़ाते हुए आज दिनांक 03-03-2020 को दिन मंगलवार प्रखण्ड कार्यालय चेवाङा ,जिला-शेखपुरा में रोज़गार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया इस मेले में शिव शक्ति वायो टेक,पीपल ट्री वेन्चर, होप केयर,अथर्व जय किसान, डी डी यू जी के वाई, आरसेटी ,के वाई पी, कम्पनियों ने अपना स्टाल लगाकर भाग लिया।
जिसमें कुल 242 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया । इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में कुल 97 अभ्यर्थियों को जाॅव आॅफर किया गया एवं 65 अभ्यर्थियों ने प्रशिक्षण हेतु पंजीकरण करवाया साथ ही 40 अभ्यर्थियों ने आॅन स्पाॅट के वाई पी में नामांकन करवाया ।
रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का उदघाटन जीविका डीपीएम अनिशा गांगुली, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ,प्रखण्ड प्रमुख जितेन्द्र कुमार, अंचल अधिकारी ,आरसेटी निर्देशक, निर्मल कुमार ,समाज सेवी ब्रह्मदेव महतो, लहना मुखिया जी के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर विधिवत् उद्घाटन किया गया जबकि मंच का संचालन प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक प्रकाश रंजन शर्मा के द्वारा किया गया।
इस मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,चेवाडा ने कहा कि चेवाङा प्रखण्ड अंतर्गत रोजगार मेला पहली वार लगाया गया है और भविष्य में भी लगाया जाना चाहिए ।
आज बेरोजगारी एक समस्या हो गयी है इस तरह के मेला से नवयुवकों को एक अवसर मिलेगा । इस मेला में जीविका प्रभारी रोजगार प्रबंधक,जीविका कर्मी अनामिका, प्रमोद, प्रिति,सभी कम्पनियों के प्रतिनिधि, कुशल युवा कार्यक्रम के कुणाल कुमार,सुमन शर्मा आदि भाग लिए ।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!