सड़क हादसे में मृत कार्यपालक सहायक के परिवार को साथी पहुंचा रहे मदद
सड़क हादसे में मृत कार्यपालक सहायक के परिवार को साथी पहुंचा रहे मदद
शेखपुरा
शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड में चुनाव के दौरान देर शाम तक काम करके घर लौटने के क्रम में विमल कुमार विमल नामक एक कार्यपालक सहायक की मौत सड़क हादसे में हो गई। उनका मौत टाटी पुल के पास वाहन की चपेट में आने से हुआ। वह बाइक से आ रहे थे। साथियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया परंतु उन्हें बचाया नहीं जा सका।
वहीं उनके निधन के बाद कार्यपालक सहायकों के द्वारा उनके परिवार को आर्थिक सहायता की जा रही है। विपरीत स्थिति में परिवार के साथ लोग खड़े हो रहे हैं और इसकी सराहना भी की जा रही है। इसको लेकर शेखपुरा जिला कार्यपालक सहायक संघ के द्वारा ₹1 लाख 30 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। नालंदा जिले के बिंदु स्थित उनके आवास पर जाकर कार्यपालक सहायक संघ से जुड़े सदस्य शमशाद, राजीव रंजन यह सहायता प्रदान की। उनके परिवार वालों से मिले और हर संभव मदद की बात कही। संघ के उपाध्यक्ष रामलाल ने बताया कि संगठन के द्वारा एक अच्छी पहल हो रही है।
शराब तस्करी के दौरान जब्त 39 वाहनों की हुई नीलामी
शेखपुरा।
जिले में 39 वाहनों की नीलामी की गई। शराब तस्करी के दौरान जप्त इन वाहनों को जिला दंडाधिकारी के द्वारा मुकदमा चलाकर राज्य की संपत्ति घोषित की गई थी। इसमें उत्पाद विभाग के सात वाहन शामिल है शराबबंदी अभियान के दौरान यह सभी वाहन पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा शराब के साथ जप्त किए गए थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीओ निशांत ने बताया कि नीलामी की प्रक्रिया जिले में लगातार जारी रहेगी।
प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे शनिवार को एसडीओ के कक्ष में नीलामी के लिए बोली लगाई जा सकेगी। उन्होंने बताया कि नीलाम होने वाले में चार पहिया वाहन लग्जरियस कार और बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल शामिल है। इसमें टेंपो नीलाम किया गया उन्होंने बताया कि नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए 1 दिन पूर्व ही अग्रधन धनराशि जमा करानी पड़ती है। पहली बोली वाले के नीलामी नहीं लेने पर दूसरे बोली लगाने वालों को दी जाती है। नीलामी की प्रक्रिया में गिरोह या सिंडिकेट बनाकर शामिल होने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। जिले में शराबबंदी शुरू होने के बाद से अभी तक 200 से ज्यादा वाहनों की नीलामी की जा चुकी है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!