बिहार में सड़क दुर्घटना: 18 से 25 वर्ष के युवाओं की क्यों जा रही जान, देखिए आंकड़ा
बिहार में सड़क दुर्घटना: 18 से 25 वर्ष के युवाओं की क्यों जा रही जान, देखिए आंकड़ा
न्यूज डेस्क
बिहार में भी पिछले कुछ सालों में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि देखी गई है । एक आंकड़े के अनुसार पिछले तीन वर्षों में 15% सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि दर्ज की गई है । सर्वाधिक सड़क दुर्घटना वाला जिला पटना को माना गया है। उसके बाद मुजफ्फरपुर, गया, मोतिहारी और सारण है।
दुर्घटनाओं के बढ़ने वाले जिले में नवादा, बक्सर, भागलपुर, लखीसराय और रोहतास का नाम शामिल है।
सरकारी आंकड़े के अनुसार 18 से 25 वर्ष के 23% युवाओं की जान सड़क दुर्घटना में जा रही है। रफ्तार की वजह तथा हेलमेट नहीं लगाने की वजह से सर्वाधिक युवाओं की जान चली जा रही है। सरकारी आंकड़ों में यह बात सामने आया है।
बिहार में सड़क दुर्घटना में
2021= 7660
2022 = 8898
2013 = 8891
बिहार में किस आयु वर्ग के लोग हो रहे हैं दुर्घटना के शिकार
18 से 25 वर्ष 23%
25 से 35 वर्ष 20%
35 से 45 वर्ष 18%
45 से 60 वर्ष 13%
पिछली वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में मौत
तेज रफ्तार 4928
हेलमेट नहीं लगते 1628
सीट बेल्ट नहीं लगाना 405
गलत लेने में वाहन चलाना 1309
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!