पंचायत समिति के बैठक में प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने लिया शपथ
बरबीघा
प्रखंड मुख्यालय के बैठक सभागार में प्रखंड प्रमुख सुदो राम एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंड कर्मियों को पोषण के महत्व पर जानकारी दी एवं शपथ ग्रहण करवाते हुए बताये की भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष सितम्बर माह को उत्सव के तरह पोषण माह के रूप में मनाया जाता है।
पोषण स्तर को सुदृढ़ करने के लिए बच्चे के जीवन के प्रथम एक हजार दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इस दौरान अगर बच्चे के माता पिता ध्यान दें तो बच्चे को कुपोषण से बचाया जा सकता है। साथ ही साथ स्वच्छता से सम्बंधित व्यवहारों को अपनाते हुए कुपोषण को दूर किया जा सकता है। प्रखंड स्तर पर भी कुपोषण दूर करने के लिए सभी विभागों का आपसी समन्वय स्थापित करना जरूरी है तभी कुपोषण पर काबू पाया जा सकता है।
कार्यक्रम में पिरामल फाउंडेशन के नीरज कुमार द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आने वाले 16 सितम्बर से विटामिन ए0, सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा, राष्ट्रीय कृमि मुक्त कार्यक्रम से सम्बंधित कार्यक्रमों से अवगत कराया गया एवं सभी से कार्यक्षेत्र में सहयोग करने की अपील की गई। बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, कार्यक्रम प्रबंधक मनरेगा, प्रखंड समन्वयक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!