• Friday, 01 November 2024
राशन कार्ड के लिए पहले दिया था आवेदन अब जांच कर बनाने का निर्देश

राशन कार्ड के लिए पहले दिया था आवेदन अब जांच कर बनाने का निर्देश

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

राशन कार्ड बनाने के लिए पहले जिन लोग ने आवेदन दिया था उसी आवेदन को अब फिर से जांच कर बनाने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया है।

DSKSITI - Large

डीएम इनायत खान के आदेश के आलोक में नया राशन कार्ड निर्माण के लिए पूर्व में सभी प्रखंडों के आर॰टी॰पी॰एस॰ काॅउन्टर के माध्यम से आवेदन लिया गया था। लेकिन सक्षम पदाधिकारी के द्वारा जाँच अपूर्ण रह गया था। जिसकी पुनः समीक्षा कर नियम संगत कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है। इसके लिए राशन कार्ड से संबंधित अपूर्ण/अस्वीकृत आवेदनों की पुनः समीक्षा करने के लिए प्रखंडवार विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसके वरीय पदाधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा अपर समाहर्ता को नामित किया गया है विशेष टीम के प्रभारी पदाधिकारी हरिशंकर राम अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को नामित किया गया है।

शेखपुरा एवं अरियरी प्रखंड के लिए अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी और संबंधित आपूर्ति पदाधिकारी आदि। बरबीघा एवं शेखोपुरसराय प्रखंड के लिए अपर अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित आपूर्ति पदाधिकारी
चेवाड़ा एवं घाटकुसुम्भा प्रखंड के लिए प्रमोद कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी शेखपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी/प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चेवाड़ा और घाटकुसुम्भा । डीएम ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आदेश दिये है कि नया राशन कार्ड हेतु नियमानुसार 24 घंटे के अंदर वरीय पदाधिकारी और प्रभारी पदाधिकारी को निष्पादित करना सुनिश्चित करने का आदेश दी है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From