• Friday, 01 November 2024
जहां जहां चुनाव होता है वहां वहां धर्म खतरे में कह कर राजनीति करती है बीजेपी : कन्हैया

जहां जहां चुनाव होता है वहां वहां धर्म खतरे में कह कर राजनीति करती है बीजेपी : कन्हैया

DSKSITI - Small

शेखपुरा

शेखपुरा में जेएनयू के नेता कन्हैया कुमार ने अपने भाषण में केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर बरसे और कहा कि जहां-जहां चुनाव होने वाला रहता है वहां वहां धर्म खतरे में बताकर वोट बैंक की राजनीति की जाती है। कन्हैया कुमार ने कहा कि बाबर की गलती की सजा जुम्मन को देने की रणनीति पर पार्टी काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पलायन देश के सामने बिहार की सबसे बड़ी समस्या है। रोजगार की समस्या है परंतु इस पर विचार नहीं किया जाता और धार्मिक उन्माद भड़काया जाता है।

अपने भाषण में कन्हैया कुमार ने साफ कहा कि पएनआरसी इसे मुसलमानों को ही नहीं हिंदुओं को भी खतरा है। आसाम में एनआरसी आने पर वहां के 15 लाख हिंदू ही इसे बंचित हो गए और फिर देश में इसे लागू करने की रणनीति के तहत हिंदू मुसलमान को लड़ाने का काम किया गया है। अपने भाषण में 27 को पटना के गांधी मैदान में आयोजित सभा में भी आने का उन्होंने सभी से आग्रह किया।

DSKSITI - Large

साथ ही कहा कि बिहार की धरती बुद्ध की धरती है। महावीर की धरती है। कर्पूरी, जयप्रकाश नारायण, सहजानंद सरस्वती, वीर कुंवर सिंह और अनुग्रह नारायण तथा डॉ श्रीकृष्ण सिंह की धरती है। इस धरती पर कभी एनआरसी नहीं होने देंगे और इसके लिए हम लोग सत्याग्रह करेंगे। बिहार सरकार को एनआरसी नहीं पास होने का प्रस्ताव विधानसभा से पास करना चाहिए। इस मौके पर कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव प्रभात पांडे, रालोसपा के फजल इमाम मलिक, कांग्रेस के नेता सत्यजीत कुमार, शंबिल हैदर, शंभू यादव, संजय यादव, वाहिद खान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From