साइबर क्रिमिनल ने खाता से 82 लाख उड़ाए तो पागल हुआ राजस्थान का कपड़ा फैक्ट्री मालिक
साइबर क्रिमिनल ने खाता से 82 लाख उड़ाए तो पागल हुआ राजस्थान का कपड़ा फैक्ट्री मालिक
न्यूज डेस्क
बिहार का शेखपुरा जिला साइबर क्रिमिन का अड्डा है। नालंदा जिला का कतरीसराय पहले साइबर क्रिमिनल का अड्डा था। धीरे-धीरे शेखोपुरसराय, बरबीघा शेखपुरा इत्यादि जगहों पर कम उम्र के युवा जुड़ते चले गए। इन्हीं साइबर अपराध के अड्डे से राजस्थान के भीलवाड़ा के प्रतापनगर के कपड़ा फैक्ट्री मालिक के खाते से ₹82लाख ऑनलाइन उड़ा लिए गए। खाता को हैक कर जब पैसे गायब हो गए तो व्यापारी को सदमा लगा और व्यापारी पागल हो गया । पुलिस भी वहां के हरकत में आई और बरबीघा से दो साइबर अपराध से जुड़े युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। जबकि एक युवक को शक के आधार पर पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
—
सोनू और प्रदुमन को राजस्थान ले गई पुलिस
राजस्थान पुलिस शेखपुरा पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से कुशेढ़ी गांव निवासी सोनू कुमार और बरबीघा के तैलिक बालिका उच्च विद्यालय के पास रहने वाले प्रदुमन कुमार को गिरफ्तार किया। दोनों युवक अपने परिचित का खाता बैंक में खुलबाते थे और उसे साइबर क्रिमिनल के हाथ तीस हजार में एटीएम के साथ बेच लेते थे। इसमें वीरपुर केे युवक जितेन्द्र को भी पकड़ा गया। पर उसने खाता खुलने के बाद शक होने पर उसे बंद करा दिया था।
—
कपड़ा फैक्ट्री मालिक का अकाउंट हुआ था हैक
प्रताप नगर के कपड़ा फैक्ट्री मालिक का अकाउंट हुआ था हैक । साइबर क्रिमिनल के द्वारा राजस्थान के भीलवाड़ा के प्रताप नगर के एक कपड़ा व्यापारी का अकाउंट हैक करके 82 लाख रुपैया उड़ा लिए थे। इस मामले में वहां प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी। कपड़ा व्यापारी लालानी सूटिंग्स प्राइवेट लिमिटेड हरकचंद लालानी के रूप में चिन्हित हुए और उनका खाता 16 फरवरी को हैक किया गया। आधी रात को 1:00 बजे खाता हैक हुआ और बुधवार की सुबह 9:00 बजते बजते पूरा खाता ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से खाली कर दिया गया। 8 से 10 बार ट्रांजैक्शन हुआ और 82 लाख रुपैया गायब हो गए।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!