रेलवे में नौकरी पे रोक, निजीकरण के खिलाफ आंदोलन का निर्णय
बरबीघा
मंगलवार को सीपीआई अंचल कमिटी की बैठक दशरथ राम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में उपस्थित अंचल कमेटी के सदस्य को संबोधित करते हुए सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने कहां
एनडीए की सरकार अच्छे दिन की सपना दिखाकर दिल्ली में बैठी पर बैठते हैं ,रेलवे में बेरोजगार नौजवानों की नौकरी पर रोक लगा दिया ,नोटबंदी हो गया। लाल किला को प्राइवेट हाथों में दे दिया गया ।
कई हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन और रेलगाड़ियां को निजी हाथों में दिया जा रहा है, सरकार बैंक को निजीकरण करने का भी योजना तय कर रखी है।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। एनडीए सरकार के गलत नीतियों का मुखालफत करने के लिए अब गांव गांव में और सड़कों पर संघर्ष शुरु करना होगा। जिला सचिव ने कहा कि बिहार में भी एनडीए की सरकार है जन कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार है ,नल जल योजना, शौचालय योजना ,मनरेगा समेत मे व्याप्त भ्रष्टाचार,है । साथ ही साथ कल्याणकारी योजनाओं सभी कागज पर चल रहा है ,जमीन पर हकीकत कुछ और है। कोरोना महामारी ने बिहार सरकार का पोल खोल कर रख दिया है, बिहार में नौजवानों के हित के लिए कोई भी योजना नहीं है ,किसानों का फसल क्षति का मुआवजा आज तक सभी किसानों को नहीं मिला है, सभी जगहों में बिचौलिया काम कर रहा है ।देश के अंदर कोरोना वायरस हवाई जहाज से लाने का काम सरकार के नेतृत्व में किया गया और हमारे जिले के गरीब मजदूर यह दूसरे राज्यों में काम कर रहे थे,। जिले के अंदर गांव गांव में गांव सभा आम सभा के साथ साथ पार्टी संगठन के शाखाओं की बैठक आयोजित कर एनडीए सरकार को हराने के लिए चुनाव मैदान में उतरेगी ।निश्चित रूप से हम एनडीए सरकार को हराएंगे । प्रभात कुमार पांडेय ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आवाहन करते हुए महागठबंधन को जिताने के लिए आम जनता को गोलबंद आज से करना शुरू कर दें। बैठक में ए आई वाई एफ के जिला सचिव निधिश कुमार गोलू बरबीघा अंचल मंत्री धर्मराज कुमार वरिष्ठ नेता वीरेंद्र प्रसाद सिंह कृष्ण नंदन प्रसाद मणि शंकर यादव सीताराम ठाकुर पवित्र पासवान सुबह लाल मांझी चंदेश्वर मांझी हरगोविंद यादव धुरी पासवान छोटे रविदास सुमेश राम समेत सभी अंचल कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!