जानिए कब, कहाँ कैसे होगी सिपाही भर्ती परीक्षा
शेखपुरा
हरिशंकर राम अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शेखपुरा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के मंथन सभागार में वनरक्षी (सिपाही भर्ती) पद पर नियुक्ति के लिए प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण ओर स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए बैठक हुई। उन्होंने कहा कि केंद्रीय चयन परिषद् द्वारा पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनरक्षी पद पर लिखित परीक्षा दिनांक 16.06.2019 (रविवार) को प्रथम पाली में 10.00 बजें पूर्वा॰ से 12.00 बजें मघ्यान तक जिले के चयनित 05 केन्द्रों पर परीक्षा संचालित होगी।
केन्द्र का नाम एवं परीक्षार्थियों संख्या क्रमशः- रामाधीन काॅलेज, 888 डी एम उच्च विद्यालय 600 संजय गाॅधी स्माकरण महिला महाविद्यालय 384 जवाहर नवोदय विद्यालय 384 एवं इस्लामियाॅ उच्च विद्यालय 142 शेखपुरा में आयोजित होगी। कुल परीक्षार्थियों की संख्या- 2388 है। उन्होंने केन्द्रधीक्षक, वीक्षक, जोनल दण्डाधिकारी, स्टैटिक्स दण्डाधिकार आदि को परीक्षा से संबंधित सभी दायित्व के बारे में विस्तार से अवगत करायें।
जिलाधिकारी शेखपुरा एवं पुलिस अधीक्षक शेखपुरा के द्वारा जारी संयुक्ता आदेश में बताया गया है कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थी को बैठने के लिए सभी प्रकार व्यवस्था की गयी है। परीक्षार्थी अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर 09.00 बजें पूर्वा॰ से प्रवेश करेंगे। परीक्षा प्रारंभ होने से 20 मिनट पूर्व परीक्षा हाॅल में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। निर्धारित समय के बाद किसी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।
एक बैंच पर एक परीक्षार्थी को बैठाया जायेगा। कोई भी परीक्षार्थी अपने साथ मोबाईल फोन/इलेक्ट्राॅनिक्स उपकरण, लिखित सामग्री, ब्लुटूथ उपकरण डिजीटल डायरी, कैलुकलेटर इत्यादि लेकर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं करेंगे। सभी परीक्षार्थियों को मुख्य प्रवेश द्वार पर सघन तलासी लेने के उपरांत ही अंदर जाने की अनुमति दी जायेगी।
सभी केन्द्रधीक्षक को बताया गया कि परीक्षार्थी के बायें हाथ के अगूठे का निशान् विशेष इंक पैड से स्पष्ट रूप से लेंगे। कोई परीक्षार्थी अपने साथ प्रश्न पत्र एवं उतर पत्र परीक्षा के बाद कदापि अपने साथ नहीं ले जायेंगे। परीक्षा में शत्त निगरानी करने के लिए 05 स्तरीय दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सभी परीक्षा केन्द्रों पर की गई है। स्टैंटिक्स दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, वरीय प्रभारी दण्डाधिकारी एवं सहायक संयोजक की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी वीक्षक अपने आवांटित कक्ष में रहेंगे। किसी कक्ष में कदाचार पाये जाने पर वे सीधे जिम्मेवार होंगे। सभी दण्डाधिकारियों को अपने-अपने केन्द्रों पर 08.00 बजें पूर्वा॰ में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। राकेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा को निर्देश दिया गया है कि सभी परीक्षा केन्द्रांे के 500 सौ गज की दूरी तक धारा 144 लागू करेंगे। परीक्षा पर शत्त निगरानी करने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष संख्या 0641-223333 है। इसके प्रभार में सत्येन्द्र प्रसाद जिला सूचना जन-सम्पर्क पदाधिकारी रहेंगे। परीक्षार्थियों को आने-जाने में भीड़ की सम्भावना न रहें इसके लिए थानाध्यक्ष शेखपुरा को रेलवे स्टेशन, बस, टैक्सी स्टैंडों पर विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया गया है। सभी केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थीयों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिए।
सत्य प्रकाश शर्मा अपर समाहर्ता ने परीक्षा संचालन से संबंधित कानूनी पहलुओं का विस्तार से अवगत करायें। उन्होंने कहा कि अनावश्यक किसी परीक्षार्थी को परेशान नहीं किया जाय। आज की बैठक में प्रमोद कुमार गोपनीय प्रभारी, शशिकांत आर्य वरीय कोषागार पदाधिकारी, सत्येंद्र त्रिपाठी जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी, प्रमोद कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी, सत्येंद्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी एवं सभी दण्डाधिकारी, थाना अध्यक्ष के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थें।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!