स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लोगों का निःशुल्क ईलाज
शेखपुरा
इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा के द्वारा आज अरियरी प्रखंड के अंतर्गत मध्य विद्यालय ससबहना में मेगा स्वास्थ्य शिविर एवं परिवार कल्याण पखवाड़ा का उद्घाटन किये। इस मेगा स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लोगों का निःशुल्क ईलाज, परामर्श एवं निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य योजना का लाभ हर व्यक्यिों तक पहुँचाने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्प है। इस प्रकार के शिविर का आयोजन जिले के प्रत्येक पंचायत में क्रमशः किया जायेगा।
इसके पूर्व पचना, तेउस आदि स्थलों पर सफल मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। ऐसे शिविर के आयोजन से स्थानीय रोगियों को ईलाज कराने में काफी सुविधा होती है। आज के शिविर में आॅख रोग, महिला रोग, दन्त रोग एवं अन्य रोगों का विशेषज्ञ डाॅक्टरों के द्वारा निःशुल्क ईलाज एवं दवा दिया गया।
शिविर में उपस्थित लोगों को आज विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 जुलाई से 24 जुलाई तक परिवार कल्याण पखवाड़ा के दौरान जन-संख्या नियंत्रण के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। इसके तहत सदर अस्पताल एवं जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में परिवार कल्याण के लिए निःशुल्क आॅपरेशन किया जा रहा है। आम लोगों को पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण के बारे में जिलाधिकारी ने प्रेरित कियें। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर प्रायोजित परिवार कल्याण पखवाड़ा को गाॅव-गाॅव तक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। इसके तहत आज सारर्थी रथ को भी रवाना किया गया।
निर्मल कुमार डीपीएम ने बताया कि इस शिविर में 2152 रोगियों का निःशुल्क ईलाज किया गया। आज के मेगा स्वास्थ्य शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ॰ बर्खा सोलंकी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ॰ कुमारी संगीता, डाॅ॰ आशा कुमारी के साथ-साथ 13 से अधिक डाॅक्टरों ने सैकड़ों व्यक्तियों की निःशुल्क ईलाज किये एवं आवश्यकता के अनुरूप उन्हें दवाई सुलभ करायी गई।
इसके अलावें स्थानीय स्कूलों के 200 बच्चों के आॅखों एवं दातों की स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं आवश्यक परामर्श एवं दवाईयाॅ दी गई। शिविर में आने वाले सभी व्यक्यिों को दस्त नियंत्रण के लिए ओ आर एस का पैकेट निःशुल्क वितरण किया गया। शिविर में आयुष्मान् भारत के स्वास्थ्य गोल्डेन कार्ड का भी वितरण किया गया। सिविर में आनेवाले रोगी अपना निःशुल्क ईलाज कराकर एवं दवा पाकर काफी संतुष्ट दिखें एवं जिलाधिकारी को बार-बार धन्यवाद दियें।
इस शिविर में सत्येंद्र कुमार सिंह उप विकास आयुक्त, संजय कुमार भूमि सुधार उप समाहर्ता, डाॅ कंुवर सिंह सिविल सर्जन, प्राथमिक स्वास्थ्य अरियरी के प्रभारी डाॅक्टर महेन्द्र कुमार के साथ-साथ कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थें।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!