प्रतिरोध मार्च निकाल व्यवसायी को पीटने वाले पुलिस पर कार्रवाई की मांग
प्रतिरोध मार्च निकाल व्यवसायी को पीटने वाले पुलिस पर कार्रवाई की मांग
बरबीघा
बरबीघा के ट्रक व्यवसायी बाबूलाल और उनके पुत्र के साथ शेखपुरा पुलिस की टेक्निकल सेल के सदस्यों के द्वारा की गई पिटाई का मामला धीरे-धीरे और गर्म हो रहा है । इसको लेकर बरबीघा में समाजवादी नेता शिवकुमार के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च निकाला गया। दोपहर में यह प्रतिरोध मार्च श्री कृष्णा चौक से शुरू होकर नगर का भ्रमण करते हुए झंडा चौक पर समाप्त हुआ।
इस दौरान भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति देखी गई । श्री कृष्णा चौक पर और झंडा चौक पर सभा को संबोधित करते हुए शिवकुमार ने कहा कि पुलिस के द्वारा एक व्यापारी वर्ग के व्यक्ति के साथ बेरहमी से मारपीट किया जाना और झूठे मुकदमे में फंसाना बेहद ही शर्मनाक और कायराना हरकत है।
पुलिस अगर वर्दी में नहीं रहेगी तो आम आदमी उसे कैसे समझेगा कि वह पुलिस है कि आम आदमी है। बाबू लाल एक व्यापारी है और उसके साथ टेक्निकल सेल के पुलिस वालों ने बेरहमी से मारपीट की । ऐसे में किसी के साथ भी इस तरह की घटना यहां की पुलिस कर सकती है । प्रतिरोध मार्च वहां से निकालकर पूरे बाजार में भ्रमण कर झंडा चौक पर जब समाप्त हुआ इस दौरान भारी संख्या में भिड़ उमड़ पड़ी। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी लोगों ने किया। उधर, बता दें कि इस घटना के बाद दोनों व्यापारी पिता पुत्र को कोर्ट से जमानत मिल गया । पुत्र को पहले ही जमानत मिली थी। जबकि पिता शुक्रवार को जेल से बाहर निकले। वे पहले पावापूरी अस्पताल में रहे फिर वहां से जेल भेजा गया फिर जमानत पर छूट।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!