राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर का काम होगा शुरू, तैयारी के लिए प्रशिक्षण
शेखपुरा
समाहरणालय के मंथन सभागार में सत्येंद्र कुमार सिंह उप विकास आयुक्त के अध्यक्षता में भारत की जनगणना 2021 के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम को दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया। इसमें जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी चार्ज अधिकारी, सहायक चार्ज अधिकारी, जिला एवं चार्ज स्तर के नियमित सहायक और फिल्ड ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने कहा कि भारत की जनगणना 2021 के मकान सूचीकरण एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अद्यतीकरण के लिए जिला स्तर के चार्ज अधिकारी, प्रखंड चार्ज, नगर कार्यपालक पदाधिकारी आदि को 02 मार्च 2020 से 07 अप्रैल 2020 तक विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है। राकेश कुमार जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि जनगणना 2021 के तहत प्रथम चरण में जिले के सभी मकानों का सूचीकरण एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अद्यतीकरण का कार्य 15 अप्रैल 2020 से शुभारंभ किया जायेगा। इसके तहत सभी गाॅवों/वार्डों में जाकर में जाकर मोबाईल एप्प के माध्यम भवन नं॰, जनगणना मकान नं॰, मकानों का भौतिक स्थिति, परिवार क्रमांक, परिवार के मुखिया का नाम, शौचालय का प्रकार, पेयजल का श्रोत, जनगणना मकान का उपयोग, रसोई घर और गैस कनेंक्शन, खाना बनाने का ईधन, टेलिफोन और मोबाईल फोन नं॰, साइकिल और स्कूटर की संख्या आदि के साथ 33 बिन्दुओं को भरा जायेगा। आज की बैठक में राकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, आलोक राज डी॰आई॰ओ॰, सत्येंद्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, राजीव कुमार अपर अनुमंडल पदाधिकारी, राकेश कुमार जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, मास्टर टेªनर, फिल्ड टेªनर आदि उपस्थित थें।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!