पशु पालन को लेकर तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन
बरबीघा
सतत जीविकोपार्जन योजना(बिहार सरकार) के तहत पशु पालन जिसमे बकरी और गाय /भैंस को लेकर आयोजित तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन बरबीघा के होटल राज में सम्पन्न किया गया। जिसमें तीस चयनीत अत्यन्त निर्धन गरीब परिवार ने भाग लिया ।
सभी घाट कुसुम्भा,अरियरी,शेखोपुरसराय और बरबीघा से आये थे। प्रशिक्षण 27 फरवरी से 29 फरवरी 2020 तक दी गयी
इस प्रशिक्षण में मुख्य जानकारियां पशु की देख रेख ,खान-पान,स्वच्छ्ता, समयनुसार टीकाकरण ,प्रजाति पर केंद्रित था।
प्रशिक्षक मो.हिदायतुल्लाह के अलावा धर्मेन्द्रे कुमार,प्रियदर्शनी और स्वेता कुमारी ने संभाली।
इस प्रशिक्षण के उपरांत बकरी पालन हेतु 16000 रु और गाय/भैंस पालन हेतु प्रथम क़िस्त में 50000 रु दी जाती है जिसे संबंधित ग्राम संगठन द्वारा क्रय कर लाभुक को पशु और पशु को रखने का घर तथा पशु का चारा हस्तनान्तरित किया जाता है ,इसके अलावा जीविकोपार्जन अंतराल राशि के रूप में प्रत्येक परिवार को एक हज़ार रु प्रति महीने कुल सात महीने तक दी जाती है ताकि उसका परिवार इस पैसे से खाना-पीना कर सके,इसके अलावा प्रत्येक चयनीत परिवार को दस हज़ार रु की राशि चयनीत खाताधारी के खाते में दी जाती है जिससे वो अपने मकान का दरवाजा,खिड़की,छत बना सके।
ये सारी जानकारी जिला जीविका परियोजना प्रबंधक अनिशा गांगुली ने दी।
जिला नोडल सतत जीविकोपार्जन टोजन मो आफताब आलम ने जानकारी दी कि जिला में कुल चयनीत परिवार को सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत तीन सौ इक्यावन परिवार का चयन किया गया है जिसमे दो सौ बेरासी चयनित परिवार को इसका लाभ दिया जा चुका है तथा अबतक दो सौ लाभार्थियों को प्रशिक्षण पूरा कर 168 को विभिन्न प्रकार का एंटरप्राइज तथा 38 परिवार में 30 को बकरी तथा 8 को गाय/भैंस दिया गया है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!