क्रेशर यूनियन का अध्यक्ष बने प्रभात, उठेगी आवाज
क्रेशर यूनियन का अध्यक्ष बने प्रभात, उठेगी आवाज
शेखपुरा
शेखपुरा जिले के अंदर सभी छोटे क्रेशर अनुज्ञप्ति धारियों की बैठक बाजीतपुर महेश कुमार के क्रेशर के प्रांगण में विजय कुमार यादव के अध्यक्षता में हुआ संपन्न बैठक में सर्वसम्मति से प्रभात कुमार पांडेय अध्यक्ष, विजय कुमार यादव उपाध्यक्ष, विनायक कुमार महतो सचिव, महेश कुमार सहायक सचिव ,सुजीत कुमार बबलू कोषाध्यक्ष, प्रकाश कुमार पप्पू सहायक कोषाध्यक्ष चुने गए।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिले के अंदर सभी क्रेशर अनुज्ञप्ति धारी एकजुट होकर संगठन की मजबूती और रोजगार की गारंटी के लिए संघर्ष करेंगे । बैठक में गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए सभी उपस्थित सदस्यों ने कहा कि छोटे क्रेशर को बोल्डर मनमाने रेट पर दिया जा रहा है । बड़े क्रेशर ऑनर छोटे क्रेसर के साइज का पत्थर पहले नहीं निकाल रहे थे अब वह छोटे क्रेशर के साइज का भी पत्थर निकालकर मार्केट में ट्रैक्टर से भी बेचने लगे हैं जिसके चलते छोटे क्रेशर और और जिले के मजदूर भूखमरी के शिकार हो रहे हैं।
लघु क्रेशर अनुज्ञप्ति धारियों की हालत बद से बदतर होते जा रही है। बच्चों की पढ़ाई और रोटी की समस्या सभी के सामने उत्पन्न हो गया है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आपने समस्याओं को लेकर खनिज विकास पदाधिकारी, जिला अधिकारी और सरकार को प्रतिनिधिमंडल मिलकर अवगत कराएंगे। जिला लघु क्रेशर उद्योग संघ ने कहा है कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो मजदूरों को भी संगठित कर सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे। बैठक में प्रभात कुमार पांडेय, जफरलाह, कुंदन यादव, विनोद कुमार यादव, शैलेंद्र कुमार, विनय कुमार महतो, मनोज कुमार राम , विलास जाधव, गौरी शंकर गुप्ता, मनोज कुमार, राधे प्रसाद, महेश कुमार, विजय कुमार यादव, आफताब, आबिद, संतोष कुमार समय सभी क्रेशर ऑनर उपस्थित थे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!