• Friday, 01 November 2024
सरपंचों को क्यों नहीं दे रहे पावर, हो रहा आंदोलन

सरपंचों को क्यों नहीं दे रहे पावर, हो रहा आंदोलन

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

ग्राम कचहरी को मजबूत करने को लेकर मंगलवार के दिन जिले के सरपंचो और पांचों ने धरना दिया। जिला सरपंच संघ के बैनर तले यह धरणा समाहरणालय के समक्ष दिया गया।

धरना का नेतृत्व संघ के जिला अध्यक्ष सरपंच पंकज कुमार ने किया। इस अवसर पर सरपंच जय सिंह, बिजय पासवान, धनञ्जय कुमार, मुकेश कुमार, रागनी देवी, राजश्री, रानी देवी सहित जिले के दर्जनों सरपंच और पञ्च इस धरणा में शामिल थे।

बाद में संघ ने अपनी 21 सूत्री मांगो को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौपा। सरपंच संघ पूरे राज्य कि तरह यहां भी ग्राम कचहरी को पंगु बना देने का आरोप लगाया। इसके मजबूती के लिए यह धरणा आयोजित की गयी।

सरपंच को न्यायिक दंडाधिकारी कि तरह शक्ति देने, इसके संचालन को लेकर चौकीदार और आदेशपाल कि तैनाती करने, सरपंच और पञ्च को सुरक्षा देने, विधायक कि तरह नियमित मासिक मानदेय आदि देने कि मांग शामिल है।

ग्राम कचहरी में आधारभूत संरचना के अभाव में सरपंच द्वारा न्यायिक कार्य का निष्पादन नहीं हो पता है। सरपंच के साथ पुलिस का भी अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पता है। धरना स्थल पर सरपंचो ने अपनी व्यथा का बखान विस्तार से किया।

सभी ओर से उपेक्षा झेल रहे लोगो को मतदाता के दबाव का भी सामना करना पद रहा है. लोगो ने अपना मत देकर उन्हें ग्रामीण स्तर पर छोटे छोटे मामले में न्यायिक कार्य के निष्पादन कि जिम्मेवारी दी है। सरपंच संघ ने इस स्थिति में सुधार नहीं होने पर अपने आन्दोलन को और तेज़ करने कि भी चेतावनी दी है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From