• Friday, 01 November 2024
वृद्ध, दिव्यांग और पॉजिटिव के लिए पोस्टल बैलेट से वोट की सुवीधा, जनिए कहां कितने वोटर है

वृद्ध, दिव्यांग और पॉजिटिव के लिए पोस्टल बैलेट से वोट की सुवीधा, जनिए कहां कितने वोटर है

DSKSITI - Small

शेखपुरा

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा बिहार विधान सभा आम निर्वाचन- 2020 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही पूरे बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जारी प्रेस नोट के आलोक में शेखपुरा जिले में प्रथम चरण दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को मतदान होंगे। शेखपुरा जिला अंतर्गत दोनों विधानसभा 169- शेखपुरा एवं 170 -बरबीघा का मतदान प्रथम चरण में निर्धारित है, इस क्रम में कोविड-19 के आलोक में मतदान अवधि में 1 घंटे की वृद्धि की गई है।

मतदान अवधि सुबह के 7:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक होगी। दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक उम्र के तथा कोविड-19 से संक्रमित निर्वाचन को परंपरागत तरीके से मतदान करने के अतिरिक्त पोस्टल बैलट से भी मतदान की सुविधा प्रदान की गई है।


शेखपुरा विधानसभा संख्या -169

DSKSITI - Large

पुरुष मतदाताओं की संख्या- 133449
महिला मतदाता- 121216
कुल- 254665 मतदाता है ।
दिव्यांग मतदाता- 1009
80 वर्ष से ऊपर मतदाता की संख्या- 3075 है।
प्रवासी श्रमिक की संख्या 852 है।


विधानसभा संख्या 170 -बरबीघा

पुरुष मतदाता की संख्या -117310
महिला मतदाताओं की संख्या -106309
कुल -223619
जिसमें 18 से 19 वर्ष के आयु वाले मतदाता- 3694
दिव्यांग मतदाता-1139
80 वर्ष से ऊपर के मतदाता- 3602
प्रवासी श्रमिक की संख्या-979 है।

निर्वाचक सूची के अंतिम प्रकाशन के उपरांत नव पंजीकृत मतदाता,169- विधानसभा शेखपुरा में 7204 एवं बरबीघा विधानसभा -170 में 5366 अर्थात कुल मिलाकर 12570 है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From