GOOD NEWS: जिले के 6 में 5 प्रखंडों में नहीं मिले पॉजिटिव मरीज, गांव वाले लापरवही से बढ़ा सकते है खतरा
शेखपुरा
शेखपुरा जिले में कोविड-19 संक्रमण की संख्या में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इसी बीच रविवार को जिले के सभी 6 प्रखंडों में कोविड-19 की जांच की गई जिसमें 5 प्रखंडों में कोविड-19 के मरीज नहीं मिले। सभी लोग नेगेटिव पाए गए। जबकि शेखपुरा सदर प्रखंड के जांच रिपोर्ट में 2 मरीज पॉजिटिव पाए गए।
स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़े में बताया गया कि जिले में 46 लोग कोविड-19 महामारी को हरा चुके हैं। अब यह संख्या घटकर एक्टिव केस की मात्र 265 रह गई है । रविवार को जांच में शेखपुरा सदर प्रखंड में ही केवल 2 मरीज मिले हैं। जबकि जिले भर में 9 पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें rt-pcr से 6 मरीज पाए गए। जिले में स्वस्थ होने वालों की संख्या 94% पहुंच गई है। हालांकि लॉकडाउन के उल्लंघन और गांव में कोविड-19 खतरों के अनदेखी को देखते हुए संक्रमण के बढ़ने का भय भी स्वास्थ्य महकमे में बताया जा रहा है।
सामुदायिक किचन से भोजन की व्यवस्था
उधर डीपीआरओ ने बताया कि जिले में 900 से अधिक लोगों को सभी प्रखंड मुख्यालय में भोजन निशुल्क कराया जा रहा है। सभी प्रखंड मुख्यालय में निशुल्क भोजन कराने की जिम्मेवारी अंचलाधिकारी को दी गई है। जहां जिनके पास खाने की व्यवस्था नहीं है वह आकर भोजन कर रहे हैं। वहीं जानकारी में बताया गया कि कोविड-19 केयर केंद्र में भी चिकित्सकों के द्वारा मरीजों की देखभाल की जा रही है। यहां भी मरीजों की संख्या में कमी हो रही है। यहां भी सामुदायिक किचन से भोजन की व्यवस्था मरीज और उसके देखभाल करने वालों को कराई जा रही है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!