लूट गए हाईवा का पता नहीं लगा सकी पुलिस
लूट गए हाईवा का पता नहीं लगा सकी पुलिस
शेखपुरा
शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नटराज कंपनी स्टोन से गिट्टी लेकर निकले हाईवा को लूट लिए जाने की घटना 18 फरवरी को घटी थी । इस घटना की प्राथमिकी 20 फरवरी को दर्ज कराई। एक सप्ताह के बाद भी लूट लिए गए हाईवा का कुछ पता नहीं चला है। इस मामले में पुलिस से केवल आश्वासन मिल रहा है। पीड़ित छपरा निवासी हाईवा चालक संजय राय ने बताया कि नटराज कंपनी स्टोन से गिट्टी लोड करके निकले तभी एक अल्टो कार से चार बदमाशों ने गाड़ी रोक लिया और हाईवा पर सवार होकर हाईवा को अपने कब्जे में ले लिया। उनके आंख में गमछा बांध दिया । ट्रक को लेकर निकल गए । बाद में शेखोपुरसराय के पास मारपीट कर उन्हें उतार दिया। इस मामले में हाईवा मालिक अब्दुल कादिर के द्वारा पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस जीपीएस लोकेशन के आधार पर जब छानबीन की तो शेखपुरा-बरबीघा रोड में मिर्जापुर गांव के आगे एक होटल के पास गिट्टी को उतारा गया था। जिसका पता चल सका। वहीं उसके बाद से ट्रक का कुछ भी पता नहीं चला। उसका जीपीएस भी काम नहीं कर रहा। उधर, पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन पुलिस के द्वारा की जा रही है ।
पे फोन का लिंक भेज कर ठगी
शेखपुरा:
जिले में बच्चा होने पर महिला को मिलने वाली राशि के बहाने पे फोन का लिंक भेज कर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। यह ठगी महुली ओपी क्षेत्र के कोइंदा ग्राम निवासी ब्रह्मदेव महतो के पुत्र कुलदीप कुमार के साथ हुआ है। इस ठगी में 18714 रुपये साइबर ठगी ने ठग लिया। जानकारी देते हुए कुलदीप ने बताया कि साइबर ठग ने मेरा और मेरी पत्नी का नाम लेते हुए आंगनबाड़ी सेविका का भी नाम बताया। कहा कि आपकी पत्नी को बच्चा हुआ है। सरकार के द्वारा पैसा भेजना है। उनके खाता पर नहीं जा रहा है। इसलिए आपके खाता पर पैसा भेजना है। इसी लोभ में लेकर फोन पे एप खोलने के लिए कहा । उस पर पांच हजार का लिंक दिख रहा था जिस पर उसने क्लिक करने के लिए कहा। जब उसे पर क्लिक कर दिया तो बारी बारी से उसके खाता से ही पैसा कटता चला गया।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!