• Friday, 01 November 2024
पुलिस वाले अंकल बच्चों से जरा प्यार से बात करिए प्लीज

पुलिस वाले अंकल बच्चों से जरा प्यार से बात करिए प्लीज

DSKSITI - Small

पुलिस वाले अंकल बच्चों से जरा प्यार से बात करिए प्लीज

शेखपुरा

शनिवार को बाल संरक्षण इकाई किशोर न्याय परिषद बाल कल्याण समिति एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई के समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। मंथन में आयोजित इस बैठक में बच्चों और किशोरों के लिए कई आवश्यक निर्देश जारी किए गए। बैठक में बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी को थाना में अलग से बैठने की सुसज्जित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। नेम प्लेट लगाने का निर्देश दिया गया है । इस समीक्षा बैठक में बाल संरक्षण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास के द्वारा थाना में चाइल्ड फ्रेंडली रूम बनाने के लिए दिए गए पुराने आदेश का पालन करने की बात रखी गई । इसमें कहा गया कि थाना में बच्चों के लिए अलग से चाइल्ड फ्रेंडली रूम बनाया जाए जहां बच्चे आए तो उनको थाना की तरह कोई डरावना माहौल महसूस नहीं हो । वहां बच्चों के लिए पेंटिंग बने, फूल पौधे लगे हो और पुलिस पदाधिकारी उससे नम्रता पूर्वक सादा ड्रेस में बात करें।

समीक्षा बैठक में किशोर न्याय परिषद के प्रधान मजिस्ट्रेट पुनीत कुमार तिवारी ने भी सभी थाना में बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी को बच्चे के प्रति संवेदनशील होने का निर्देश देते हुए विधि विवादित बालकों के मामले को निष्पादन में गंभीरता और तत्परता दिखाने के लिए कहा।

आवासीय बच्चों को पढ़ाने की हो रही है तैयारी

इसी समीक्षा बैठक में शेखपुरा जिले के मटोखर में बिहार का पहला पैलेस ऑफ सेफ्टी में रहने वाले किशोरों को पढ़ाने की तैयारी की पहल की गई। इसमें एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया गया । जिला शिक्षा पदाधिकारी को तत्काल इस आदेश को मानने के लिए कहा गया। यहां 16 वर्ष से 18 वर्ष के गंभीर आरोपों के तहत पकड़े गए विधि विवादित किशोरों को रखा जाता है और यह बिहार का पहला प्लेस ऑफ सेफ्टी है। यहां बड़ी संख्या में किशोर रहते हैं उनको पढ़ाने की जिम्मेदारी और पहल भी अब शुरू हो गई। बैठक में बच्चों के उम्र निर्धारण में होने वाली देरी पर नाराजगी जाहिर की गई और जिला शिक्षा पदाधिकारी को तत्काल स्कूल का रजिस्टर प्रस्तुत करते हुए उम्र के निर्धारण में मदद करने के लिए निर्देश दिया गया

श्रम अधीक्षक को भी बाल मजदूरों का आंकड़ा बाल कल्याण समिति को देने के लिए कहा गया था कि बाल कल्याण से जुड़े लाभ उन तक पहुंचाया जा सके। इस बैठक में बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक डॉ अर्चना कुमारी, सिविल सर्जन डॉक्टर पृथ्वीराज, डीपीओ सतीश कुमार इत्यादि की उपस्थिति रहे।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From