• Friday, 01 November 2024
बजेगा डंका!! 64 वाँ राष्ट्रीय विद्यालय ताइक्वांडो में जिले के तीन खिलाड़ी का चयन..

बजेगा डंका!! 64 वाँ राष्ट्रीय विद्यालय ताइक्वांडो में जिले के तीन खिलाड़ी का चयन..

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

गुजरात के नदियाड शहर में आयोजित 64 बाँ राष्ट्रीय विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 21 से 23 जनवरी 2019 तक है। उसके पहले 8 से 18 जनवरी 2019 तक पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग, पटना में आयाेजीत राष्ट्रीय ताइक्वांडो विद्यालय कैम्प अन्डर 17 बालक वर्ग में शेखपुर ताइक्वांडाे एसोसिएशन से चयनित रवि कुमार अंडर 48 kg, अविनाश कुमार अंडर 59 kg , आैर आशीष कुमार अंडर 63 kg में बिहार टीम कि आेर से अपना हुनर दिखायेंग।


इसकी जानकारी देते हुए शेखपुरा ताइक्वांडाे एसोसिएशन के सचिव ‌‌‌‌एवं काेच विश्वजीत कुमार ने बताया की तीनों खिलाड़ी 18 जनवरी 2019 काे अपने 11 सदस्यों के साथ बिहार ताइक्वांडाे टीम के साथ रवाना हाेंगे।


टीम काे बधाई देने में जिला ताइक्वांडाे एसोसिएशन की अध्यक्ष मनीषा कुमारी, ताइक्वांडाे प्रशिक्षक अमर कुमार, कुन्दन कुमार, रवि सागर, सूर्यदेव कुमार, राेहित कुमार, रामाशंकर कुमार , J.N.V की शारीरिक शिक्षिका हेमलता एन ० एच ० माैजूद थे। इधर इन तीनों बालक खिलाडियों का राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने की हरी झंडी मिलने पर जिले के खेल प्रेमियों ने उत्साह देखा जा रहा है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From