इंटर की परीक्षा का क्या क्या है तैयारी, जानिए पूरी बात
शेखपुरा
इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा के अध्यक्षता में आज समाहरणालय के मंथन सभागार में इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2020 को कदाचार मुक्त, निष्पक्ष एवं स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए समीक्षात्मक बैठक हुई। यह परीक्षा 03 फरवरी से प्रारंभ होकर 13 फरवरी तक जिला के 12 परीक्षा केंद्रों पर संचालित होंगी जिसमें 9609 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रथम पाली की परीक्षा 09.30 बजंे पूर्वा॰ से 12.45 बजें अप॰ तक तथा द्वितीय पाली 01.45 बजें अप॰ से 05.00 बजें अप॰ तक सभी परीक्षा केंद्रों पर संचालित होंगी।बैठक में जिलाधिकारी ने सभी दण्डाधिकारी,केंद्राधीक्षक एवं थानाध्यक्ष को निदेश दिए कि परीक्षा के विषय वस्तु को गम्भीरता से समझें एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के नियमों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
इन्टरमीडिएट परीक्षा 2020 की तैयारी ससमय पूर्ण कर लें। निष्पक्ष, कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्प है। इसमें किसी स्तर पर किसी दण्डाधिकारी, केंद्राधीक्षक, वीक्षक आदि की लापरवाही एवं उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। 25 परीक्षार्थियों पर एक-एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है जो लगातार अपने कक्ष में भ्रमणशील रहेंगे। जिस वीक्षक के कक्ष में चीट-पुर्जा किताब आदि आवांछित वस्तुएॅ पकड़ी जायेंगी तो उनकी सेवा वही पर समाप्त कर दी जायेगी। परीक्षा को कदाचार मुक्त, स्वच्छ एवं निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए सभी परीक्षार्थियों को कई स्तरों पर सघन तलाशी लेने के उपरांत ही प्रवेश दिलाया जायेगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर सघन तलाशी लेने के लिए अस्थायी टेंट बनायें गये है। छात्राओं की तलाशी केवल और केवल महिला वीक्षक/पुलिस ही करेगी। सभी वीक्षक अपने कक्ष के परीक्षार्थियों को तलाशी लेने के उपरांत स्व घोषणा पत्र देंगे:-जिसमें उल्लेख करेंगे कि किसी परीक्षार्थी के पास चीट-पुर्जा आदि अवांछित वस्तुएॅ नहीं है। मोबाईल परीक्षा केंद्र पर कदापि लेकर नहीं जाना है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए परीक्षा में समय सबसे महत्वपूर्ण होता है इसलिए सभी केंद्राधीक्षक सभी परीक्षा कक्षों पर घड़ी लगाना सुनिश्चित करेंगे।
सभी परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों के लिए सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा सुलभ कराने का निदेश केंद्राधीक्षक को दिया गया है। सभी केंद्रों पर फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिए। स्टैटिक दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी एवं सुपर जोनल दण्डाधिकारी को निदेश दिया गया है कि अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर लगातार भ्रमण करते हुये कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा सम्पन्न कराने में किसी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता करने पर तत्काल विधि-सम्मत् कार्रवाई की जायेगी। श्री दया शंकर पुलिस अधीक्षक शेखपुरा ने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी मीडिया कर्मी को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने दण्डाधिकारियों को भी निदेश दिए कि मीडिया के साथ शिष्ट आचरण व्यवहार करेंगे। परीक्षा केंद्र के आस-पास घ्वनि विस्तारक यंत्र के बजाने पर सभी थानाध्यक्षों को नियंत्रण करने का निदेश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर 08.00 बजें पूर्वा॰ में पहुॅचकर अपने कर्तव्य और दायित्व का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। जिले में 12 केंद्रों पर परीक्षा ली जायेंगी जो निम्न प्रकार है:-रामाधीन काॅलेज-974, संजय गाॅधी महिला स्मारक काॅलज-995, इस्लामियाॅ हाई स्कूल-805, मुरलीधर मुरारिका-610, डी॰एम॰ हाई स्कूल-802, बरबीघा हाई स्कूल -1060, एस॰के॰आर॰ काॅलेज-1060, टाउन हाई स्कूल-687, राजराजेश्वरी हाई स्कूल-696, एसएडीएम शेखपुरा-882, तैलिक बालिका उच्च वि़द्यालय-632, अभ्यास मध्य विद्यालय-406 कुल- 9609 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए चार स्तरीय दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है सभी परीक्षा केंद्रों पर चार-चार स्टैटिक दण्डाधिकारी पाॅच जोनल दण्डाधिकारी एवं सुपर दण्डाधिकारी तीन एवं गश्ती-सह-उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी चार की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर लगातार निगरानी करने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जो समाहरणालय से संचालित होगा। इसका दूरभाष संख्या-06341-223333 है यह नियंत्रण कक्ष प्रतिदिन 07.30 पूर्वा॰ से 06.00 बजें अप॰ तक संचालित होगा। सभी परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू रहेगा। परीक्षा केंद्र से 500 गज की दूरी तक घातक हथियार एवं अग्निेयात्र लेकर चलना वर्जित रहेगा। परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के आस-पास सभी फोटो स्टेट की दुकान बंद रहेगी। सभी केंद्राधीक्षक वीक्षकों एवं ड्यूटी पर तैनात अन्य कर्मचारियों को पहचान पत्र निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे। इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में क्विक रिस्पांश टीम का गठन किया गया है जिसमें 15 जवानों में 10 पुरूष एवं 05 महिला जवान की पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई है। सत्येंद्र कुमार सिंह उप विकास आयुक्त शेखपुरा ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभी अनुदेशों एवं नियमों के बारे में उपस्थित पदाधिकारियों को विस्तार से अवगत करायें, सत्य प्रकाश शर्मा अपर समाहर्ता ने भी परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए कई निदेश दिए। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुसिल पदाधिकारी सम्पूर्ण परीक्षा अवधि में विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे। अपने निगरानी में कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। 03 फरवरी 2020 को प्रथम पाली में भौतिकी एवं द्वितीय पाली में इतिहास और आर-बी हिंदी की परीक्षा ली जायेंगी। आज बैठक में संजय कुमार गोपनीय प्रभारी, नंद किशोर राम जिला शिक्षा पदाधिकारी, राकेश कुमार जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सत्येंद्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, शशिकांत आर्य वरीय कोषागार पदाधिकारी, सभी केंद्राधीक्षक, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थें।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!