प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत सूक्ष्म सिंचाई महोत्सव
शेखपुरा
महात्मा गाँधी के 150 वें जयंती के शुभ अवसर पर आज नगर भवन शेखपुरा में लाल बच्चन राम जिला कृषि पदाधिकारी एवं अश्विनी कुमार सहायक निदेशक भूमि संरक्षण पदाधिकारी शेखपुरा ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत सूक्ष्म सिंचाई महोत्सव का शुभारंभ किए।
आज उन्होंने बताया कि जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत सिंचाई कार्य के लिए जल का उपयोग न्यूनतम करना है। इसके तहत प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत ड्रीप सिंचाई योजना में 90 प्रतिशत तथा स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति में 75 प्रतिशत अनुदान सभी किसान भाईयों/बहनों को देने की व्यवस्था की गई है। ड्रीप सिंचाई योजना से 60 प्रतिशत जल की बचत होती है। इससे 30 प्रतिशत उर्वरक में कमी, 35 प्रतिशत अधिक उत्पादन, 35 प्रतिशत लागत में कमी एवं बेहतर गुणवता का उत्पादन प्राप्त होता है। ड्रीप सिंचाई पद्धति-पपीता, केला, आम, लीची, अमरूद, सब्जी, अनार, गन्ना, लत्तीदार फसलें, अन्नास, प्याज आदि की खेती की जा सकती है।
मिनी स्प्रिंकलर -आलू, प्याज, धान, गेंहू, सब्जी, चाय इत्यादि खेती की जा सकती है।
अश्विनी कुमार ने कहा कि किसान भाई शीघ्र आयें और ड्रीप सिंचाई पद्धति पर 90 प्रतिशत अनुदान का लाभ पायें एवं दुगनी आय प्राप्त करें। इस योजना से अनुदान का लाभ लेने के लिए किसान स्वयं पूरी राशि लगाकर अथवा अनुदान की राशि घटाकर शेष राशि भुगतान कर यंत्र का क्रय कर सकतें है। योजना की विस्तृत जानकारी सहायक निदेशक उद्यान से प्राप्त की जा सकती है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान कृषि विभाग के बेवसाइट डी बी टी पोर्टल पर अपना आवेदन कर सकतें है। मुफ्त समुदायिक नलकूप योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लघु एवं सीमांत किसान ड्रीप सिंचाई हेतु 05 हें॰ के लिए शत्-प्रतिशत अनुदान शर्तों के साथ समुदायिक नलकूलप देने का प्रावधान है। विशेष जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी को सम्पर्क संख्या-9431361186 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
आज की बैठक में सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, किसान सलाहकार, के साथ-साथ जिले के कई किसान उपस्थित थें।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!