हाथी पर सवार हो नामांकन करने पहुंचे पंडित जी ने कहा दलित के वोट से मिलता है विजय
हाथी पर सवार हो नामांकन करने पहुंचे पंडित जी ने कहा दलित के वोट से मिलता है विजय
शेखपुरा
शेखपुरा में मंगलवार को सदर प्रखंड के गवय गांव से जब पंच के लिए नामांकन कराने के लिए हाथी पर सवार होकर पंडित जी निकले तो देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। रास्ते में लोगों का अभिवादन करते हुए वे चलते रहे और लोगों की भीड़ पीछा करती रही। कौतूहल से लोग जानना चाह रहे थे। बाद में पता चला कि पंच के लिए नामांकन कराने के लिए निकले हैं।
इस न्यूज पोर्टल पर पंचायत चुनाव में प्रचार के लिए संपर्क करें 9430804472
इस संबंध में गोपाल मिश्र ने बताया कि 15 साल से वे लगातार जीत दे रहे हैं । निर्विरोध भी उनका विजय होता है। 500 उनका वोटर है जिसमें 400 महादलित परिवार से मुसहर जाति के हैं।
उनके वोट से उनको लगातार विजय मिलती है। इस बार भी सभी का आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने बताया कि पंच रहते हुए न्याय के काम में, पंचायत के काम में उनकी भागीदारी मजबूत रहती है और लोगों से बेहतर व्यवहार और पंचायत में सहयोग की वजह से सभी का सहयोग मिलता है। बताया कि एक घर ब्राह्मण होते हुए भी सभी उनको वोट करते हैं।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!