• Friday, 01 November 2024
Live Updates: बरबीघा में सभी 118 बूथों पर पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू

Live Updates: बरबीघा में सभी 118 बूथों पर पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू

DSKSITI - Small

बरबीघा में सभी 118 बूथों पर पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू

बरबीघा

पांक पंचायत के तोयपर में युवाओं के द्वारा वोटिंग में उत्साह दिखने लगा है। सुबह-सुबह वोट देने के लिए निकले हैं। पोलिंग एजेंट जमीन पर बैठकर चुनाव मतदान में अपनी भागीदारी दे रहे हैं। युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है।

तोयपर में युवाओं में उत्साह
तोयपर गांव में उत्साह, जमीन पे पोलिंग एजेंट

सर्वा पंचायत के बूथ संख्या 86 पे EVM खराब होने से वोटिंग शुरू नहीं।

वही इसी पंचायत के बूथ 87 और 92 जमालपुर का EVM भी खराब है। Note: बूथ 87 में मतदान 45 मिनट बिलम्ब से शुरू हो गया। सभी बूथों पर एक घंटा विलंब से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई। कलस्टर के माध्यम से दूसरा एबीएम मशीन भेजा गया और मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई।

सर्वा गांव का बूथ जहां मतदान शुरू नहीं
DSKSITI - Large

Live Updates: इस लिंक पे क्षण क्षण की खबर अपडेट होगी। आप इसे रिफ्रेश करते रहिए।

पिंजड़ी गांव में सुबह सुबह वोट देने निकले मतदाता

शेखपुरा जिले के बरबीघा में सभी 9 पंचायतों के 118 बूथों पर सुबह 7:00 बजे ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई।

तेउस, जगदीशपुर, पांक, केवटी, कुटोत, पिंजड़ी, मालदह, सर्वा, सामस बुजुर्ग, पंचायत में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सुबह में मतदान की प्रक्रिया शुरू किए जाने से पहले मॉक पोल किया गया और फिर 7 बजते ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

सुबह-सुबह लोग घरों से निकलकर वोटिंग करने के लिए लाइन में लग गए हैं । वहीं को कुटोत पंचायत के धरसेनी, जाफरपुर में बिजली नहीं होने से ईवीएम मशीन के पास अंधेरा रहने से लोगों को परेशानी हो रही है। उधर, बिजली विभाग ने बताया कि बिजली के तार पर ढमकोला गिर जाने की वजह से परेशानी हुई। जिसे ठीक कर दिया गया है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From