पदयात्रा निकाल भाजपा नेताओं ने गांधी जी के संदेशों को पहूंचाया गांव गांव
शेखपुरा
महात्मा गांधी जी की जयंती के 150 वें वर्ष के अवसर पर भाजपा नेताओं ने घाटकुसुम्भा प्रखंड के डीह कुसुमभा पंचायत के डीहकुसुमभा गांव से पदयात्रा निकाल गांधी के संदेशों को सुनाया। इस अवसर पर भाजपा नेता मनोज कुमार सिन्हा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए गांधी जी के जीवन पर चर्चा किया उन्होंने कहा कि पवित्र,त्यागमय व पारदर्शी जीवन तथा स्व-आधारित जीवनदृष्टि का अनुसरण करते हुए हम लोग विश्वगुरु भारत की रचना के लिये अपने जीवन में समर्पण व त्याग की गुणवत्ता लायें।
प्रखण्ड में गाँधी जी के जयंती के शुभ अबसर पर भाजपा जिला कमिटि की ओर से पद यात्रा सुरु किया गया जिसमें डीहकुसुम्भ ,घाटकुसुम्भा ,सहरा, आदि गांव में पद यात्रा कायर्क्रम किया गया जिसमें भाजपा जिला महामंत्री संजय कुमार उर्फ कारु सिंह,राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, अरबिंद कुमार सिंह, अमित कुमार बिपिन कुमार ,मनोज कुमार सिन्हा, भगबान दास गुप्ता,मोहन राम,राजीब कुमार सिन्हा, मोहन सिंह टुनटुन कुमार,जितेन्द्र कुमार,अरबिंद कुमार हरिओम,बिकाश बर्मा,बलराम आनन्द,रेशमा भारती, मनोज कुमार,केदार साब,पवन कुमार,और बहुत ग्रमीण लोग भी समलित थे और पद यात्रा कायर्क्रम में समलित हुए।
उधर गांधी जयंती के अवसर पर बीजेपी के द्वारा बरबीघा विधानसभा के एक नंबर बूथ कल्याणपुर से गांधी संकल्प यात्रा की शुरुआत करते हुए प्लास्टिक मुक्त भारत एवं स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए तेउस, नरसिंहपुर, कन्हौली, भानपुरा, जयरामपुर, काशी बीघा समेत तेउस एवं जगदीशपुर पंचायत के विभिन्न ग्रामों में पदयात्रा की गई।
मौके पे जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर, जिला महामंत्री महेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष हीरालाल सिंह, मंडल अध्यक्ष सुबोध सिंह, आईटी सेल गौरव कुमार, मंडल उपाध्यक्ष राकेश कुमार, मंडल महामंत्री सुबोध सिंह मैं लोगों से प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का आग्रह किया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!