प्रशासनिक पदाधिकारी के पहल पर चला विशेष टीकाकरण अभियान
बरबीघा
बरबीघा प्रखंड में प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ0 फैसल अरशद के पहल पर एवं प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक राजन कुमार के द्वारा बनाये हुए कार्ययोजना के अनुसार प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य कर्मियों के अनुश्रवण में 11 महादलित टोलों में विशेष टीकाकरण अभियान चलाकर इटखोला से लौटे हुए परिवार के गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को टीकाकरण करवाने का कार्य किया गया।
गर्भवती महिला एवं बच्चों को मिलाकर 360 को नियमित टीकाकरण के अंतर्गत ए0एन0एम0 के द्वारा टीकाकरण किया गया जिसमें आशा, टोला सेवक, विकाश मित्र का सहयोग से लोगों को घरों से बुलाकर टीकाकरण केंद्र पर बच्चों को टीका लगवाया गया।
पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस मौसम में खासकर महादलित टोलों में ईंट भट्ठों पर से परिवार लौटते हैं जिसमें से अधिकांश बच्चों को टीकाकरण नहीं हुआ रहता है जिसको ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना बनाकर इन सभी 11 जगहों पर आज विशेष टीकाकरण अभियान चलाकर बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए टिका लगवाया गया एवं अलग अलग जगहों मिर्जापुर,खोजागाछी, बिसुनपुर महादलित टोला में टीकाकरण एवं डायरिया को रोक थाम के लिए पर पीरामल फाउंडेशन के नीरज कुमार के द्वारा समुदाय स्तरीय जागरूकता अभियान चलाया गया। इस विशेष टीकाकरण अभियान में बी0सी0एम0 इंदु कुमारी, राजु कुमार, सुशील कुमार,डब्ल्यू0 एच0ओ0 के प्रशांत कुमार केयर के अमन कुमार, पिरामल फाउंडेशन के नीरज कुमार कर्मियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!