वर्चुअल माध्यम से कोविड-19 विषाणु से निबटने के लिए कराया जा रहा है योग
- सुबह 5:20 से 6:00 तक का समय निर्धारित
- ZOOM एप के माध्यम से वर्चुअल योग
- सांस से संबंधित योग पर विशेष जोर
Meeting id- 5176694937
Password-F0aBHj
बरबीघा
शेखपुरा जिले के बरबीघा में वर्चुअल माध्यम से योग कराकर कोविड-19 विषाणु के खतरे से निपटने का प्रयास किया जा रहा है। बरबीघा चौपाल के माध्यम से वर्चुअल रूप से यह प्रयास शुरू किया गया है। इसमें योग प्रशिक्षक के रूप में मुंगेर योग विश्वविद्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त शांति भूषण के द्वारा योग कराया जा रहा है। योग प्रशिक्षण को लेकर सुबह 5:20 से 6:00 तक का समय निर्धारित किया गया है।
ZOOM एप के माध्यम से वर्चुअल योग कराया जाता है। इसमें लोग जुड़ रहे हैं । बताया जाता है कि लिंक के माध्यम से क्लिक करके अथवा मोबाइल पर कॉल करके लिंक मांगकर वर्चुअल माध्यम से योग क्लास से जुड़ सकते हैं। साथ ही साथ मीटिंग आईडी को भी दिया गया है एवं पासवर्ड भी दिया गया है जो भी लोग कोविड-19 परेशानी से जूझ रहे हैं अथवा उससे बचना चाहते हैं वैसे लोगों के लिए यह काफी उपयोगी सिद्ध हो रहा है । इसमें सांस से संबंधित योग पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!