• Friday, 01 November 2024
9 अगस्त, क्रांति दिवस पर कॉर्पोरेट भगाओ देश बचाओ नारा के साथ पैदल मार्च

9 अगस्त, क्रांति दिवस पर कॉर्पोरेट भगाओ देश बचाओ नारा के साथ पैदल मार्च

DSKSITI - Small

9 अगस्त, क्रांति दिवस पर कॉर्पोरेट भगाओ देश बचाओ नारा के साथ पैदल मार्च

शेखपुरा

शेखपुरा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर कॉर्पोरेट भगाओ देश बचाओ नारा के साथ पैदल मार्च किया गया। इसमें बड़ी संख्या में किसान मजदूर छात्र युवा शामिल हुए। साथ ही साथ महिलाओं को भी पैदल मार्च में प्रदर्शन करते देखा गया। जानकारी देते हुए प्रभात पांडे ने बताया कि नए श्रम कानून और निजी करण देश के लिए अभिशाप बनने वाला है।

इससे गरीबों का शोषण हो रहा है। श्रम कानून को वापस सरकार को लेना चाहिए। रेलवे, बैंक, एलआईसी, इत्यादि का निजी करण हो रहा है। जो काफी खतरनाक है । और मजदूरों गरीबों के पेट पर लात है । आम आदमी कुचला जा रहा है। साथ ही कहा कि मजदूरों के काम की गारंटी मिलनी चाहिए। सीपीआई के पार्टी कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए लोग समाहरणालय तक पहुंचे। जहां जमकर नारेबाजी की गई। समाहरणालय गेट पर धरना प्रदर्शन भी किया गया। इस पैदल मार्च में पार्टी से जुड़े शैलेंद्र मिस्त्री, अरविंद महतो, अमित कुमार, गीता देवी, राजेंद्र प्रसाद, आनंदी सिंह, ललित शर्मा, इत्यादि शामिल हुए।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From