• Friday, 01 November 2024
जल जीवन हरियाली दिवस पर अधिकारियों ने किया पौधारोपण

जल जीवन हरियाली दिवस पर अधिकारियों ने किया पौधारोपण

DSKSITI - Small
शेखपुरा
शेखपुरा में जल जीवन हरियाली दिवस के अवसर पर अधिकारियों के द्वारा समाहरणालय परिसर में पौधारोपण किया गया। जल जीवन हरियाली बिहार सरकार के महत्वपूर्ण योजना के तहत पौधारोपण का यह कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर समाहरणालय के मंथन सभागार में एक चर्चा भी आयोजित की गई। जिसमें पौधारोपण और पौधशाला सृजन पर चर्चा हुई ।
ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा फरवरी महीने के प्रथम मंगलवार को जल जीवन हरियाली दिवस के रूप में मनाने के निर्देश पर यह किया गया है। पौधारोपण में वरीय उप समाहर्ता सत्य प्रकाश शर्मा, डीडीसी सत्येंद्र सिंह, डीसीएलआर संजय कुमार, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद इत्यादि शामिल हुए। इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ जल संरक्षण में भी पौधे की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रही है । इसके लिए सभी को आगे आकर पौधारोपण करना चाहिए। पौधारोपण से ही पर्यावरण में बदलाव आएगा और जीवन सुरक्षित होगा। पौधारोपण का कार्यक्रम मनुष्य को अपने जीवन संरक्षित करने के लिए भी आगे बढ़कर करना चाहिए। इस अवसर पर एसडीपीओ सुरेंद्र प्रसाद सिंह भी मौजूद रहे और लोगों को पौधारोपण के लिए आगे आने की अपील की।
DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From