• Friday, 01 November 2024
अब यहां भी खुल गया स्टूडियो, अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने किया उद्घाटन

अब यहां भी खुल गया स्टूडियो, अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने किया उद्घाटन

DSKSITI - Small

बरबीघा / शेखपुरा।

मंगलवार की देर शाम बरबीघा के संतोष कुमार उर्फ शंकु के द्वारा शेखपुरा जिला ही नही बल्कि आसपास के कई जिलों में सांस्कृतिक विकास एवम इन जिलों के कलाकारों , सिंगरों आदि की प्रतिभा को तराशने हेतु बरबीघा शहर में स्थापित देव शक्ति इंटरटेनमेंट नामक स्टूडियो का विधिवत शुभारम्भ भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपने अभिनय और संगीत का डंका बजा चुकी वॉलीवुड अभिनेत्री सह सिंगर अक्षरा सिंह ने समारोहपूर्वक फीता काटकर की। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वॉलीवुड मुम्बई के नामचीन म्यूजिक डायरेक्टर अविनाश झा घुँघरू एवम बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला महासचिव नवीन कुमार उपस्थित थे।

DSKSITI - Large

आगत अतिथियों का स्वागत इस स्टूडियो के निदेशक शंकु ने पुष्प गुच्छ एवम चादर प्रदान कर किया। अपने सम्बोधन में वॉलीबुड अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कहा कि अभिनय और संगीत के क्षेत्र में बिहार में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है। उन्होंने कहा कि जीवन मे संघर्ष करने से किसी कलाकार को हताश नही होना चाहिए। बल्कि हंसते हुए सभी बाधाओं को पार कर मंजिल तक पहुंचने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस स्टूडियो को यहां खुल जाने से नवोदित कलाकारों और गायकों को आगे के सफर करने का मौका मिलेगा।

खासकर शेखपुरा जिला जैसे में इस तरह के स्टूडियो खुलने से ग्रामीण इलाकों के कलाकारों को तराशने में सफलता मिलेगी। उन्होंने स्टूडियो के निदेशक को आश्वासन दिया कि भविष्य में आने वाली बाधाओं ने वे बढचकर दूर करने में साथ देगी। इससे पहले अक्षरा सिंह अपने गुरु एवम मुम्बई के नामचीन म्यूजिक डाइरेक्टर अविनाश झा घुँघरू के गांव भदरथी पहुंची। जहां उन्होंने गणेश पूजनोत्सव में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण की।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From