किसान समाचार: अब ई क्रॉप कटिंग की तैयारी
किसान समाचार: अब ई क्रॉप कटिंग की तैयारी
शेखपुरा।
जिला कृषि भवन के सभगार में बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत फसल कटनी प्रयोगकर्ताओं की क्षमता में वृद्धि लाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जिले के सभी प्रखंडों के कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, अंचल निरीक्षक, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे । प्रशिक्षक के रूप में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मनीष कुमार ने फसल कटनी का प्रशिक्षण दिया । इस मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सतीश कुमार ,अवर सांख्यिकी पदाधिकारी शशिकांत कुमार उपस्थित थे। फसल कटनी के बारे में बताया गया कि रैैंडम वैज्ञानिक पद्धति के द्वारा राजस्व ग्राम एवं खेसरा संख्या का निर्धारण करने की जानकारी दी गई।इसके उपरांत 10 गुणा 5 मीटर क्षेत्रफल में फसल काटने करने का विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही ऑन लाइन ई क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट एप्लीकेशन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
व्यापार मंडल गोदाम का विधिवत उद्घाटन
अरियरी। प्रखंड मुख्यालय स्थित व्यापार मंडल गोदाम का विधिवत उद्घाटन व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी रविकांत कुमार , पैक्स अध्यक्षों में दिनेश महतो , कुमुद रंजन , ऊर्जेशचंद्र उर्फ पिंटू महतो ,अरुण यादव , नियाज अहमद सहित अन्य मौजूद थे। इस बाबत व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा कि लगभग 5 सौ मिट्रिक टन धान को इस गोदाम में रखा जा सकेगा । उन्होंने बताया कि किसानों से इस वर्ष अरियरी व्यापार मंडल को 6 हजार क्विंटल धान की खरीद करने का लक्ष्य दिया गया है। जो कि गत वर्ष के अनुपात में आधा से भी कम है।उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी और सरकार से धान खरीद का लक्ष्य बढ़ाने की मांग की है।ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों के धान को सरकारी दर पर खरीद कर उन्हे सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ दिया जा सके।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!