• Friday, 01 November 2024
अब कीटनाशक बिक्रेता को कृषि डॉक्टर बनाने की तैयारी, प्रशिक्षण शुरू

अब कीटनाशक बिक्रेता को कृषि डॉक्टर बनाने की तैयारी, प्रशिक्षण शुरू

DSKSITI - Small

शेखपुरा

आपके कीटनाशक विक्रेता दुकानदारों को खेती और किसानों से संबंधित प्रशिक्षण देकर किसानों को मदद पहुंचाने की ट्रेनिंग शुरू हो गई है। शनिवार को शेखपुरा में संयुक्त कृषि भवन के सभागार में कीटनाशक दवाओं के बिक्री हेतु लाइसेंस बनाने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में 40 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का उद्घाटन करते हुए बामेती बिहार के निदेशक डॉ जितेंद्र प्रसाद ने कहा की पहले आम लोगों को कीटनाशक बेचने का लाइसेंस दे दिया जाता था जिससे दुकानदारों को सही बीमारी एवं सही कीट की रोकथाम हेतु सही दवाओं की जानकारी नहीं होती थी जिसके चलते किसानों को परेशानी होती थी।

DSKSITI - Large

प्रशिक्षण लेने के बाद ही मिलेगा दुकानदारी का लाइसेंस

अब केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने मिलकर एक पॉलिसी बनाई जिसमें यह निर्णय लिया गया सिर्फ वैसे ही लोगों को दुकान का लाइसेंस दिया जाएगा जो कृषि विभाग से 1 वर्षीय प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए हो। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ प्रसाद ने कहा इससे युवाओं में कौशल विकास भी होता है और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बेहतर कदम है। इस कार्यक्रम को उनके अलावा जिला कृषि पदाधिकारी शिवदत्त सिन्हा, परियोजना निदेशक आत्मा अरविंद कुमार, सहायक निदेशक उद्यान, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, एवं अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण के लिए चलने वाले क्लास को सहायक तकनीकी प्रबंधक रंजन कुमार ने भी विशेष रूप से संबोधित किया ।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From