रेलवे जमीन मुआवजा को लेकर अब किसान उतरेंगे आंदोलन में
बरबीघा
पटना हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद शेखपुरा के अधिकारी रेलवे लाइन अधिकरण में जमीन का मुआवजा देने में मनमानी कर रहे हैं । नारायणपुर मौजा के जिस जमीन को नेशनल हाईवे तीन लाख 64 हजार प्रति डिसमिल का मुआवजा दिया है उसी जमीन को रेलवे अधिकरण में शेखपुरा के अधिकारी तीस हजार प्रति डिसमिल देने की बात कर रहे हैं ।
ये बातें नारायणपुर मौजा के किसानो ने अपनी मीटिंग के दौरान कही। मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में किसान जुटे और बरबीघा के परसोबिगहा मोहल्ले में बैठक की। उन्होंने कहा कि पटना हाई कोर्ट ने अपने आदेश में साफ साफ कहा है कि 1,1, 2014 के अधिकतम राशि किसानों को दी जाए परंतु अधिकारी हाईकोर्ट की बात की अवहेलना कर रहे हैं। किसानों ने कहा कि अधिकारी हम लोगों की आवासीय भूमि को कृषि भूमि बनाने की जिद पर अड़े हैं जबकि कई वर्षों से हम लोगों की जमीन आवासीय निर्धारित हो चुकी है।
किसानों ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला में अधिकारियों की एक कमिटी बनाई गई परंतु कमिटी के अधिकारी एक बार भी किसानों से मिलना मुनासिब नहीं समझा और अपने कार्यालय में बैठकर ही फरमान जारी करते रहे। किसानों ने कहा कि अगर यही हाल रहा तो अधिकारियों को हम नरायनपुर मौजा में प्रवेश वर्जित कर देंगे। इस बैठक में रंजीत कुमार, विपिन चौधरी, विकी कुमार ,भोला महतो ,राकेश कुमार, सतेंद्र,सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!