राज्य स्तरीय टीम द्वारा अस्पताल का निरीक्षण
बरबीघा
राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के वरीय पदाधिकारी डॉ0 वाई0के0 पाठक द्वारा रेफरल अस्पताल बरबीघा का औचक निरीक्षण किया गया। पदाधिकारी द्वारा प्रसव कक्ष, शल्य कक्ष, इमरजेंसी सुविधा, ओ0पी0ड़ी0, टीकाकरण कक्ष सहित आशा, ममता कर्मियों के समय से भुगतान राशि की अधतन जानकारी प्राप्त की ।
पदाधिकारी द्वारा अस्पताल के विधि व्यवस्था एवं साफ सफाई से काफी सन्तुष्ट दिखाई दिए एवं पदाधिकारी द्वारा आवश्यक निर्देश देते हुए कहा गया कि आप लोग सभी जानते हैं कि कोरोना जैसी महामारी में सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का सभी पालन करें एवं अस्पताल में आने वाले मरीज को मास्क लगाकर आने के लिए कहें एवं मरीज के साथ एक ही अटेंडेंट आएंगे, अस्पताल में अनावश्यक भीड़ न लगाने की अपील की।
इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 राजेन्द्र कुमार सिन्हा एवं प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ0 फैसल अरसद अस्पताल में चल रहे कार्यक्रमों एवं डॉक्टर की कमी को प्रमुखता से पदाधिकारी को अवगत करवाया। इस दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक राजन कुमार, केयर इंडिया के अमन कुमार, पिरामल फाउंडेशन के नीरज कुमार आदि उपस्थित रहे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!