रात्रि में लापरवाही से घर में लग गई आग, नवजात बच्चे की हो गई दर्दनाक मौत
घाटकुसुंभा
थोड़ी सी लापरवाही की वजह से एक दर्दनाक हादसा हो गया और घर में नवजात बच्चे की ही इसमें जान चली गई । साथ ही साथ घर में रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया। दरअसल यह पूरा घटना शेखपुरा जिले के घाटकुसुंभा प्रखंड के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत अकरपुर गांव का है। इस गांव में मुकेश महतो के घर में सोमवार की रात आग लग गई। आग लगने की वजह से घर धू-धू कर जलने लगा। सारा सामान जलकर राख हो गया। इसी आग की चपेट में आने से एक 6 महीने के नवजात बच्चे की भी मौत हो गई।
नवजात बच्चे की मौत की खबर पर हाहाकार मच गया। घरवाले आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हुए थे। तभी नवजात बच्चे भी इसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। गांव वालों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों से मिली जानकारी में बताया गया कि गांव में आग लगने की घटना बोरसी की वजह से हुई। घर में महिला बोरसी लेकर ठंड से बचने के लिए उसका उपयोग करती थी। नवजात बच्चे को भी ठंड से राहत के लिए बोरसी का प्रयोग किया जा रहा था परंतु उसी से नवजात की जान चली गई।
पुलिस को नहीं है कोई जानकारी
आग लगने की घटनाओं गांव वालों के सहयोग से काबू पाया गया परंतु स्थानीय थाना को कोई सूचना नहीं है। कोरमा के थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि उनको किसी तरह की सूचना नहीं दी गई। मीडिया से सूचना मिलने पर वे इस पर जानकारी जुटाने में लग गए हैं। जबकि गांव वालों ने बताया कि आग लगने से पीड़ित परिवार के घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया । गांव वालों के द्वारा जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की जा रही है। वहीं थोड़ी सी लापरवाही में इतनी बड़ी घटना होने से गांव में इसकी चर्चा हो रही है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!