1 अरब 11 करोड़ 94 लाख 86 हजार एनएच निर्माण में दिया गया मुआवजा, काम में तेजी का आदेश
शेखपुरा।
योगेंद्र सिंह जिला पदाधिकारी शेखपुरा के द्वारा आज समाहरणालय में एनएच 82 के निर्माण के संबंध में समीक्षात्मक बैठक हुई । उन्होंने बताया कि बिहार बरबीघा और मोकामा के एनएच 82 में शेखपुरा जिला में 9.8 किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है ।
यह सड़क बरबीघा का बाईपास होगा इस पर कुल भूमि 41.78 एकड़ है इसमें कुल रैयतों की संख्या 600 है जिसमें से अबतक 487 रैयतों को भूमि के बदले राशि का भुगतान कर दिया गया है।
शेष 113 के भुगतान की प्रक्रिया जारी है।
इस पर अब तक 1 अरब 11 करोड़ 94 लाख 86 हजार ₹682 रुपए वितरित किए गए हैं ।
यह योजना बरबीघा को जाम से मुक्ति दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा । यह बाईपास सड़क फैजल पुर से गो डी तक जाएगा।
मिशन और हटिया रोड बाईपास सड़क 2 लेंन में निर्माण किया जा रहा है। एनएच 82 के प्रतिनिधि ने बताया कि कार्य प्रगति पर है बहुत जल्दी इसको निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
संजय कुमार भूमि सुधार उप समाहर्ता इसके नोडल पदाधिकारी हैं। समीक्षा बैठक में आज भूमि सुधार उप समाहर्ता NH 82के प्रतिनिधि जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार गोपनीय प्रभारी आदि उपस्थित थे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!