NEWS CAPSULE: बाइक चोर गिरोह का आतंक, दो बाइक की चोरी
बाइक चोर गिरोह का आतंक, दो बाइक की चोरी
शेखपुरा/बरबीघा
बाइक चोर गिरोह के द्वारा विभिन्न जगहों से बाइक की चोरी लगातार हो रही है बाइक की चोरी बरबीघा प्रखंड के क्योंकि थाना क्षेत्र के पंच बदन मंदिर के सामने आया है तो उससे पहले शेखपुरा सदर प्रखंड के हथियामा गांव से बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है बाइक चोरी पहले हुई थी प्राथमिकी बाद में दर्ज कराई गई है।
शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के वीआईपी रोड मोहल्ला निवासी विकास कुमार की हौंडा बाइक की चोरी हथियामा गांव में मेला देखने के दौरान कर ली गई थी। बाद में इसकी प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज कराई गई। बताया जा रहा है कि पुलिस के द्वारा आनाकानी करने में प्राथमिकी दर्ज करने में देरी हुई । दर्ज प्राथमिकी में विकास कुमार ने आरोप लगाया है कि मेला देखने के लिए हरियामा गांव गया था। मेला घूम कर आया तो उसकी बाइक गायब थी।
उधर , मंगलवार को बरबीघा के केवटी ओपी क्षेत्र के पंच बदन स्थान कुसेढ़ी स्थित शिव मंदिर परिसर से एक बाईक चोरी कर लिए जाने से संबंधित एक प्राथमिकी बरबीघा थाना मे दर्ज कराई गई है। इस बाबत ओपी अध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि हथियामा ओपी अंतर्गत सर मैदान गांव निवासी मुकेश यादव शिव मंदिर में प्रसाद चढ़ाने गए थे। इस दौरान वे अपनी बाईक को मंदिर परिसर में खड़ा कर दिए। जब प्रसाद चढ़ाकर मंदिर से बाहर निकले तो उनका बाईक गायब था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बुखार से किशोरी की मौत
बुखार से एक किशोरी की मौत का मामला अरियरी थाना क्षेत्र के बेलछी गांव से सामने आया है। बताया गया कि अदालत पासवान की 12 वर्षीय पुत्री को तेज बुखार हुआ और जब उसे इलाज के लिए पटना रेफर किया गया तो इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वही वज्रपात की वजह से शेखोपुर सराय के कैनारा बैंक का कामकज बुधवार को पूरी तरह से ठप रहा। बताया गया कि मंगलवार की देर शाम वज्रपात से नेटवर्क ध्वस्त हो गया जिससे बैंक के काम प्रभावित हुए।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!