• Friday, 01 November 2024
अग्निपथ योजना का एनडीए के दलों ने किया विरोध, कांग्रेसी का भी विरोध

अग्निपथ योजना का एनडीए के दलों ने किया विरोध, कांग्रेसी का भी विरोध

DSKSITI - Small

अग्निपथ योजना का एनडीए के दलों ने किया विरोध, कांग्रेसी का भी विरोध

न्यूज़डेस्क

सेना में 4 साल की बहाली को लेकर अग्निपथ योजना की शुरुआत केंद्र सरकार पर भारी पड़ने लगा है। इसको लेकर गुरुवार को देशभर में आंदोलन हुए। बिहार से काफी प्रभावित हुआ। बिहार में 5 ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया। नवादा में बीजेपी विधायक अरुणा देवी पर हमला हुआ। बीजेपी के कार्यालय को आग के हवाले कर दिया गया। बिहार में कई ट्रेनों को जलाए जाने के बाद दो दर्जन ट्रेनें रद्द कर दी गई।

https://twitter.com/LalanSingh_1/status/1537418481506783232?s=20&t=jbexON-1k5bbi10wmdrNcg

वहीं बिहार में एनडीए के घटक दलों के द्वारा भी अग्नि वीर योजना का विरोध शुरू कर दिया गया है। अग्निपथ योजना के विरोध में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने विरोध जताते हुए साफ कहा कि युवाओं के आवाज को सुनना चाहिए। अग्निपथ योजना के निर्णय से बिहार सहित देश भर के नौजवान मन में असंतोष निराशा अंधकार में भविष्य का डर स्पष्ट है। यह देश की सुरक्षा का जुड़ा मामला है।

https://twitter.com/LalanSingh_1/status/1537418481506783232?s=20&t=jbexON-1k5bbi10wmdrNcg

वहीं जदयू के नेता और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के द्वारा भी इसका विरोध किया गया और केंद्र सरकार से इसे पुनर्विचार करने की बात कही और युवाओं से संवाद करने का सुझाव दिया है।

https://twitter.com/jitanrmanjhi/status/1537400200293404672?s=20&t=jbexON-1k5bbi10wmdrNcg

एनडीए के घटक दल हम पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी ने भी इसका विरोध किया है। वही सुबह ही राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके इसका विरोध कर दिया है। देश भर में युवाओं में काफी नाराजगी है।

DSKSITI - Large

https://twitter.com/kumarprakash4u/status/1537384930694545408?s=20&t=jbexON-1k5bbi10wmdrNcg

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1537346768416800769?s=20&t=jbexON-1k5bbi10wmdrNcg

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From