प्रखर समाजवादी एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का निधन
प्रखर समाजवादी एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का निधन
न्यूज डेस्क
प्रखर समाजवादी नेता माने जाने वाले बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का निधन हो गया । उनका इलाज पटना में चल रहा था। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार की सुबह उनके निधन की खबर प्रसारित की गई । वे पिछले कई दिनों से अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे। लगातार राजनीतिक दलों के नेताओं के द्वारा उनका हालचाल लेने के लिए अस्पताल जाना हो रहा था । उनके निधन की खबर सोमवार को मिलते ही लोगों में शोक की लहर दौड़ गई । बताया जाता है कि वह अपने क्षेत्र के काफी लोकप्रिय नेता थे ।बउनके पुत्र सुमित कुमार सिंह आज भी बिहार सरकार में मंत्री हैं।
नहेंद्र सिंह के निधन पर बड़ी संख्या में नेताओं ने अपने शोक संवेदना व्यक्त की है।
बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने भी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह जी के निधन की सूचना से मन व्यथित है। वह एक कुशल राजनेता थे और आजीवन जनता की आवाज बने रहे। उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और शोकाकुल परिजनों को दारूण दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
#ओम_शांति pic.twitter.com/QYtXo3kyvu— Vijay Kumar Sinha (@VijayKrSinhaBih) July 4, 2022
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए नरेंद्र सिंह के निधन पर इसे अपूरणीय क्षति बताया है।
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री नरेंद्र बाबू के निधन की खबर दुःखद है। 1974 के जेपी आंदोलन काल से मेरा उनसे व्यक्तिगत संबंध रहा है। भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक-संतप्त परिजनों के लिए संबल की प्रार्थना करता हूं। उनके निधन से बिहार ने एक जमीनी नेता खो दिया है।
ॐ शांति 🙏 pic.twitter.com/yxbJljNplo
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) July 4, 2022
बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने भी नरेंद्र सिंह के निरंतर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।
ॐ शांति🙏
बिहार सरकार, मंत्री व छोटे भाई श्री @sumit4chakai जी के पिताजी, बिहार सरकार, पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह जी के निधन से स्तब्ध हूं।
शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को श्री चरणों में स्थान दें व शोकाकुल परिजनों को संबल बनाएं।
— Dr. Ashok Choudhary (@AshokChoudhaary) July 4, 2022
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!