बिना लाइसेंस नहीं होगा पटाखा बिक्री, रोड किनारे गाड़ी खड़ी किया तो खैर नहीं, नगर से हटाओ अतिक्रमण
शेखपुरा।
योगेन्द्र सिंह जिला पदाधिकारी, शेखपुरा के अध्यक्षता में आज समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभागार में परिवहन, अतिक्रमण, प्रमादी मिलर, शराब बंदी, खनन, थाना परिसर के जमीन हेतु आदि की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में सड़क जाम की समस्या पर विमर्श हुआ। उन्होने कहा कि नो इन्ट्री के समय सड़क के किनारे ट्रक या ट्रेक्टर खड़ा नहीं होगा। उन्होने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सड़क से हटकर अन-उपयुक्त स्थल पर ट्रक लगााना सुनिश्चित करें। इसी के कारण 25 प्रतिशत सड़क जाम होता है। जिला खनन पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि नो इन्ट्री के समय कोई भी ट्रक सड़क पर आकर नहीं लगेगा। उन्होने जिला खनन पदाधिकारी एवं जिला प्रबंध पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि कल 27 अक्टूबर को जिले के ट्रक ट्रांसर्पोटरों के साथ बेैठक कर उनकी समस्याओं को सार्थक समाधान करें।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि रोड एवं सड़क के किनारे किसी भी कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दें। उन्होने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, बरबीघा एवं शेखपुरा को निदेश दिया गया कि व्यस्तम सड़कों पर बीच में रस्सा लगाकर डिवाइड करें, इससे जाम से मुक्ति मिलेगी। कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि शहर से अतिक्रमण हटायें और भेन्डर को लाईसेन्स देना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि बिना लाईसेन्स के पटाखा विक्री नहीं होगा। सभी थाना अध्यक्ष को दयाशंकर पुलिस अधीक्षक ने निदेश दिया कि पटाखा का विक्री पेट्रोल पम्प एवं गैस दुकान के पास कदापि नहीं होना चाहिए। जिलाधिकारी ने जिला उत्पाद समीक्षा के क्रम जिला उत्पाद अधीक्षक को निदेश कि शराब के साथ-साथ शराब बनाने वालों को भी गिरफ्तार करें। थानावार जप्त शराब की सूची उत्पाद अधीक्षक द्वारा नहीं दिया गया जिसपर जिलाधिकारी ने खेद व्यक्त किया। उन्हें निर्देश दिया गया है कि घाटकुसुम्भा एवं अरियरी में लगातार छापामारी करें।
जिस खेत में महुआ आदि से शराब बनाया एवं भंडारण किया जाता है उस खेत के मालिक पर विधिसम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ठण्ड के मौसम में महादलित टोला में शराब के छापामारी के लिए जायें तो संबंधित थानाध्यक्ष को सूचना आवश्य दें। शराब बंदी के लिए जीविका की महिलाओं भी सक्रिय सहयोग करें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जिला स्तरीय पदाधिकारियों से सहयोग लें एवं जिले के विकास में अहम भूमिका निभायें। जनता की समस्याओं को सूने एवं सार्थक समाधान करें और जिले के संबंध में उनके फिडबैंक प्राप्त करें।
प्रमादी मिलर की समीक्षा में डी0एम0एस0एफ0सी0 ने बताया कि नव प्रमादी मिलर से 62 लाख रू0 की बसूली की गई है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जबतक शतप्रतिशत राशि बसूली नहीं होगी तबतक आपका वेतन लम्बित रहेगा। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की समीक्षा के क्रम जिला प्रबंध पदाधिकारी ने बताया कि अबतक 75 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिलाधिकारी ने पूछा कि 19 पंचायतों से एक भी आवेदन क्यों नहीं आया। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि मैट्रीक एवं इन्टर के परीक्षा के लिए सभी केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करावें।
बैठक में सत्य प्रकाश शर्मा अपर समाहर्ता, राकेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी, प्रमोद कुमार गोपनीय प्रभारी, नन्दकिशोर राम जिला शिक्षा पदाधिकारी, सत्येंद्र प्रसाद जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, संजय कुमार भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचलाधिकारी/ थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!