नगर परिषद द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह कार्यशाला का भव्य आयोजन।
बरबीघा (शेखपुरा)
स्थानीय श्री कृष्ण मेमोरियल टाउन हॉल के सभागार में नगर परिषद द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया । इस मौके पर नगर सभापति रौशन कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी कुमार रित्विक, सीडीपीओ सुषमा सिन्हा, पिरामल फाउंडेशन के नीरज कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक इंदु कुमारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजन कुमार, जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार केसरी के अलावा आंगनबाड़ी सेविका, आशाकर्मी, जीविका के साथ अन्य कर्मी मौजूद थे।
इस अवसर पर कार्यशाला में सभी उपस्थित लोगों को सभापति रौशन कुमार ने राष्ट्रीय पोषण अभियान को सफल बनाने के लिए शपथ दिलाते हुए पोषण अभियान को जन जन तक पहुचाने के लिये सभी को संकल्प लेने की बात कही कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी महिलाओं से जीवन के प्रथम एक हजार दीन पर विशेष ध्यान देने के लिए अपील की गई एवं साफ सफाई स्वच्छता का ख्याल बच्चे एवं माँ को विशेष रूप से रखने के लिए बताया गया एवं पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कुपोषित बच्चे के आधार पर एक स्वस्थ समाज की कल्पना नहीं कि जा सकती है इसके लिए नगर परिषद के तरफ से दस पोषण प्रहरी के रूप में महिलाओं को न्युक्त किया गया जिनका कार्य नगर निगम में पोषण पर जागरूकता एवं स्वास्थ्य आई0सी0डी0एस0 से सम्बंधित योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुँचाना मुख्य कार्य होगा।
पिरामल फाउंडेशन के नीरज कुमार द्वारा पोषण अभियान में समूह की भागीदारी एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित आयुष्मान भारत,प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, परवरिश योजना, प्रेरणा योजना, टीकाकरण, परिवार नियोजन पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। समूह से जुड़ी हुई दस समूहों को आर्थिक सशक्त होने क दीनदयाल राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत समूह के संचालन हेतु दस दस हजार रुपये का चेक नगर सभापति रौशन कुमार एवं कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा प्रदान किया गया।
इस कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत के लिए गोल्डेन कार्ड, परिवार नियोजन एवं टीकाकरण का काउंटर सेविका ऊपरी आहार का प्रदर्शन कर लोगों को पोषण पर जानकारी दे रही थी।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!