• Friday, 01 November 2024
कोरोना में ऑनलाइन क्लास देकर मॉडर्न इंस्टिट्यूट ने लहराया अपना परचम

कोरोना में ऑनलाइन क्लास देकर मॉडर्न इंस्टिट्यूट ने लहराया अपना परचम

DSKSITI - Small

कोरोना में ऑनलाइन क्लास देकर मॉडर्न इंस्टिट्यूट ने लहराया अपना परचम

बरबीघा
शुक्रवार को बिहार बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट जारी होते ही बरबीघा के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान मॉडर्न इंस्टिट्यूट के छात्र – छात्राओं के बीच ख़ुशी की लहार दौड़ गई। मुख्यतः बायोलॉजी और इंग्लिश विषय की पढ़ाई के लिए मशहूर इस संस्थान से बायोलॉजी विषय में उत्‍कृष्‍ट अंक लाने वालों में साक्षी कुमारी (93), अदिति शर्मा (90), रितु कुमारी (90), शिवानी कुमारी (90), सोनाली राज (89) सिमरन (89), प्रियंका कुमारी (89), प्रियंका कुमारी (89), दीप्ती कुमारी (88), नव्या सिंह (87), रूबी कुमारी (87), ट्विंकल कुमारी (86), दीपाली कुमारी (86), नेहा कुमारी (85), आदि नाम शामिल है I इस संस्थान से कुल 157 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था जिसमें सभी 157 विद्यार्थी ने बायोलॉजी विषय में सफलता प्राप्त करते हुए परीक्षा भी उत्तीर्ण की I

संस्थान के निदेशक शब्बीर हुसैन ने सभी छात्र – छात्राओं को बधाई देते हुए कहा की परिश्रम कभी बेकार नहीं जाता इसलिए यदि आप सकारात्मक सोच के साथ कठोर श्रम करते रहेंगे तो अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेंगे I वही संस्थान की छात्रा साक्षी कुमारी ने कही की संस्थान के निदेशक ने कोरोना जैसे महामारी के कारण पूरी दुनियां लॉकडाउन हो चुकी थी I हम सभी विद्यार्थीगण परेशान थे की अब हम सब की पढ़ाई कैसे होगी लेकिन संस्थान ने उस विषम परस्तिथि में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर बेहतरीन ढंग से तैयारी कराई गई जिसके कारण इस संस्थान के सभी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया I संस्थान के निदेशक के द्वारा पढ़ाई का जो तरीका इस्तेमाल किया जाता है वे बहुत ही उपयोगी सिद्ध होता है I

पढ़ाई के दौरान प्रत्येक दिन पिछले दिनों की पढ़ाई से संबंधित ओरल टेस्ट, सरपराइज टेस्ट लेना हम सभी विद्यार्थियों के लिए कफी फायदेमंद साबित हुआ I छात्रा अदिति शर्मा ने बताई की संस्थान के द्वारा बच्चों को आधुनिक तरीकों के द्वारा अध्ययन करवाना तथा बेहतर दिशा – निर्देश के कारण ही प्रत्येक वर्ष बेहतर परिणाम आते है I रितु कुमारी ने बताई की संस्थान के द्वारा प्रत्येक चैप्टर के समाप्ति के बाद टेस्ट लेना और उत्तर – पुस्तिका का मूल्यांकन करने के बाद बच्चों को वापस देना ताकि बच्चों को पता चल सके की उन्होंने कहाँ गलती की ताकि आगे वो इस प्रकार की गलती न कर सके I इसी कारण से बच्चों के परिणाम बोर्ड परीक्षा में बेहतर आते है I संस्थान के निदेशक शब्बीर हुसैन व शाजिया हसन, शाकिर हुसैन ने सभी छात्र – छात्राओं को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की I

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From