• Friday, 01 November 2024
मॉक ड्रिल: भूकंप की सूचना पर त्वरित कार्रवाई में जुटी NDRF की टीम

मॉक ड्रिल: भूकंप की सूचना पर त्वरित कार्रवाई में जुटी NDRF की टीम

DSKSITI - Small
मॉक ड्रिल: भूकंप की सूचना पर त्वरित कार्रवाई में जुटी एनडीआरएफ की टीम
शेखपुरा
 भूकंप की   सूचना पर एनडीआरएफ की टीम बचाव और राहत के काम में जुट गई। टीम के लोग सभी तरह के उपाय कर लोगों को बचाने का मॉक ड्रिल किया। यह सब शेखपुरा के समाहरणालय मैदान में किया गया। इसमें जिला अधिकारी सावन कुमार भी शामिल हुए।
इस मॉक ड्रिल में भूकंप, आगजनी, पानी में डूबने जैसे आपदा में बचाव के उपाय बताए गए। लोगों को इसके बारे में प्रायोगिक रूप से समझाया गया। जिलाधिकारी ने इसे काफी बेहतर प्रयास बताया और लोगों को इसे सीख लेने की बात कही। यह भी बताया कि शेखपुरा जिला हाई रिस्क जोन में है। भूकंप के लिए यहां हाई रिस्क है।  भूकंप आने पर झुके, ढके और पकड़े त्रिकोन के बारे में बताया गया। एनडीआरएफ  की टीम ने ऊंचे भवन पर आग लगने के बाद लोगों को कैसे बचाना है इसका भी प्रयोग करके बताया। डूबते हुए व्यक्ति को बचाने के तरीके के बारे में भी जानकारी दी और प्रयोग इस रूप से बताया।
DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From