दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के द्वारा किसानों के बीच किया गया बोनस का वितरण
बरबीघा
प्रखंड के पाक पंचायत के पुनेसरा गांव में मंगलवार को दूध उत्पादक सहयोग समिति पुनेसरा के द्वारा 156 किसानों के बीच अठहत्तर हजार रुपये का बोनस वितरण किया गया जिसे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय समता पार्टी सेकुलर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवकुमार के हाथों प्रदान किया गया । समारोह का उद्घाटनकर्ता दूधशीतल केंद्र बरबीघा प्रभारी अरुण सिंह ने किया ।
सभा को संबोधित करते हुए शिव कुमार ने कहा किसानों की स्थिति आज के समय में अच्छी नहीं है। सुखाड़ की वजह से धान की फसल मारी गई है। सरकार के द्वारा सुखाड़ पीड़ितों को तीन हजार प्रति परिवार दिया जाना ऊंट के मुंह में जीरा का फोरन जैसा है। इस मदद से किसान इस विपत्ति का सामना नहीं कर सकते हैं। किसान परंपरागत खेती को बदले और उसकी जगह बाजार में महंगा बिकने वाला मसाला और औसधी के खेती करें। पशुधन की बढ़ोतरी करें। गाय भैंस के साथ साथ बकरी भी पाले। खेत को तालाब में परिणत करके मछली पाले तभी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो पाएगी।
सभा की अध्यक्षता बिनोद राम ने किया एवं संचालन राजीव कुमार ने किया। इस अवसर पर पाक पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य शंभू प्रसाद सिंह छोटन सिंह मृत्युंजय कुमार मोहन कुमार उपस्थित थे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!