• Saturday, 02 November 2024
रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित पांच राष्ट्रीय मिलिट्री के रिजल्ट में इस स्कूल का रहा दबदवा

रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित पांच राष्ट्रीय मिलिट्री के रिजल्ट में इस स्कूल का रहा दबदवा

DSKSITI - Small

बरबीघा (शेखपुरा)

रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित पांच राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर , शिमला ,अजमेर ,बंगलोर तथा बेलगांव में नामांकन के लिए 23 दिसंबर 2019 को आयोजित प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद बरबीघा स्थित आदर्श विद्या भारती विद्यालय परिसर में छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के बीच खुशी की लहर छा गईl

इस प्रवेश परीक्षा में आदर्श विद्या भारती से कुल 34 बच्चों का चयन हुआ हैl राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल मैं नामांकन के लिए कुल रिक्त स्थानों में 70% सीट रक्षा कर्मियों के बच्चों के लिए सुरक्षित होते हैंl

DSKSITI - Large

मात्र 30% सीट ऑफिसर एवं सिविलियन के बच्चों के लिए उपलब्ध होते हैं l इस विद्यालय से सफल विद्यार्थियों में दो रक्षा कर्मियों के बच्चे तथा अन्य सिविलियन श्रेणी से हैं l राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के इस प्रवेश परीक्षा में एक साथ 34 बच्चों को सफल होना एक गौरव की बात है l प्राचार्य संजीव कुमार के अनुसार पिछले वर्ष राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में 30 बच्चों की सफलता से आगे बढ़ते हुए इस वर्ष 34 बच्चों की सफलता शिक्षकों के सही मार्गदर्शन एवं अनुकूल माहौल को दर्शाता है l

उन्होंने कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों तथा मेहनती एवं लगनशील बच्चों की भूरी – भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि सच्चे मन से किया गया प्रयास हमेशा सुकून देता हैl सफल विद्यार्थियों में ऋतुराज (बरबीघा )क्रमांक 60 8996 ब्रजेश कुमार (मोकामाघाट )क्रमांक 608997 आशुतोष राय (गोवाचक, सरमेरा )क्रमांक 60 9132 आलोक कुमार (पटना सिटी )क्रमांक 609379 अमन कुमार (पालीगंज) क्रमांक 60 9378 मयंक बिहारी (मूसापुर ,बरबीघा) क्रमांक 60 9287 अभिषेक कुमार सुमन (हल्सी ,लखीसराय )क्रमांक 60 9243 आशुतोष कुमार (काशीचक) क्रमांक 60 9131 अंशु कुमार (अररिया) क्रमांक 6 10740 प्रेम रंजन( बाढ़) क्रमांक 61 1251 अवनीश कुमार( देवन बीघा ,काशीचक) क्रमांक 61 7752 आशुतोष कुमार (बख्तियारपुर) क्रमांक 6 10 8 11 सागर कुमार( इस्लामपुर )क्रमांक 6 09158 गौरव कुमार ( कोदी, बाढ़ )क्रमांक 60 9238 समीर राज (सादिकपुर ,भदौर ,पटना )क्रमांक 60 9239 आर्यन कुमार (शेखपुरा )क्रमांक 60 9403 आयुष राज (दाउदनगर औरंगाबाद )क्रमांक 60 9461 अंकित आनंद (अस्थामा, नालंदा )क्रमांक 609483 आनंद राज (बिहार शरीफ) क्रमांक 609520आर्यन आनंद( पचौरा ,हरनौत) 609561 रवि चंद्रपाल (गंगापुर ,कतरी सराय )क्रमांक 609601 समीर कुमार (बाढ़ )क्रमांक 61 7805 आयुष सिंह (आरा )क्रमांक 60 8962 ऋषभ राज (पटना) क्रमांक 609117 आर्यन राज (शेखपुरा ) क्रमांक 609231 सत्यम राज (शेखपुरा )क्रमांक 609232 प्रियांशु कुमार पासवान (बाढ़ एनटीपीसी )क्रमांक 60 9240 शुभम बाबू (मुर्गियाचक, नालंदा )क्रमांक 609352,अभिषेक हर्षवर्धन (बारांदी रहुई )
क्रमांक 60 9422 आर्यन राज (श्री चंद्रपुर ,हरनौत) क्रमांक 6 10770 कुमार गौरव (सिलाव )क्रमांक 6 12254 सौरभ कुमार (बिहार शरीफ )क्रमांक 6 12423 शुभम गुप्ता (बलिया ,यूपी )क्रमांक 6 12495 तथा आशुतोष कुमार (जहानाबाद ) क्रमांक 6 10810 शामिल है बताते चलें किस वर्ष प्रकाशित परीक्षाफल में आर के मिशन पुरुलिया में 15 ,आरके मिशन नरेंद्रपुर में 10 तथा आरके मिशन देवघर में 25 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर अपने पिछले वर्ष के कीर्तिमान को ध्वस्त किया हैl

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From