दवा विक्रेताओं का तीन दिवसीय हड़ताल 22 से
शेखपुरा
बिहार केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर तीन दिवसीय दवा दुकानदारों का हड़ताल 22 से होगा । इस संबंध में संघ के प्रदेश प्रतिनिधि अभय कुमार विद्रोही ने बताया कि बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स पटना में आयोजित बिहार केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन की बैठक में लिए गए निर्णय को सफल बनाने के लिए जिले के सभी 250 दवा दुकानें बंद रहेगी।
उन्होंने बताया प्रदेश में बिना फार्मासिस्ट कि दवा दुकानों का अनुज्ञप्ति रद्द किया जा रहा है जबकि फार्मासिस्ट की काफी कमी है । फार्मासिस्ट नहीं रहने को लेकर विभागीय अधिकारियों द्वारा दुकानदारों को परेशान किया जाता है । परेशान दवा दुकानदारों ने पूर्व में ही सरकार को दवा दुकान बंद करने का अल्टिमेटम दिया था। सरकार के आश्वासन के बाद दवा दुकानदार अपने हड़ताल को स्थगित कर दिया था, लेकिन सरकार के द्वारा इस पर रोक नहीं लगाए जाने को लेकर पुनः दवा विक्रेता हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है ।
उन्होंने बताया हड़ताल के दौरान किसी भी प्रकार का आपातकालीन व्यवस्था नहीं की जा रही है इस दौरान किसी भी तरह की कोई घटनाएं घटती है तो इसका सारा जवाब देही राज्य सरकार का होगा । उन्होंने कहा कि 3 दिनों के इस हड़ताल में भी सरकार संतोषजनक निर्णय नहीं लेती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जाया जा सकता है ।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!