• Friday, 01 November 2024
नेशनल ताइक्वांडो मीट में यहां के खिलाड़ियों ने मचा दिया धमाल। जीत लिए सारे मेडल।

नेशनल ताइक्वांडो मीट में यहां के खिलाड़ियों ने मचा दिया धमाल। जीत लिए सारे मेडल।

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

शेखपुरा जवाहर नवोदय के खिलाड़ियों ने नेशनल ताइक्वांडो मीट में धमाल मचा दिया। यहां के खिलाड़ियों ने ज्यादातर मेडल अपने नाम कर लिया और बिहार बंगाल और झारखंड मिलाकर बने पटना जोन नेशनल लेवल पर ओवरआल टॉप रहा।

यह ताइक्वांडो मीट आसाम में सोनीपुर में 25 से 27 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी।

ताइक्वांडो मीट में ओवरऑल पटना जोन चैंपियन रहा जिसमें ज्यादातर मेडल शेखपुरा जवाहर नवोदय के बच्चों ने जीता।

12 गोल्ड, 4 सिल्वर

16 गोल्ड मेडल में 12 गोल्ड मेडल शेखपुरा के बच्चों ने अपने नाम किया जबकि 5 सिल्वर मेडल में 4 शेखपुरा के बच्चों ने अपने नाम कर लिया।

इसी तरह 15 ब्रोंज मेडल में 12 ब्रॉन्ज मेडल शेखपुरा बच्चों ने अपने नाम कर जवाहर नवोदय विद्यालय शेखपुरा का ढंका का भारत भर में बजा दिया।

इस टीम के कोच के रूप में विश्वजीत कुमार एवं अमर कुमार शामिल थे। जबकि प्राचार्य ओमवीर सिंह एवं खेल शिक्षक हेमलता एमआर, एवं मो आलम टीम के साथ गए हुए थे। सभी ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी है।

DSKSITI - Large

गोल्ड पाने वालो में नीतू कुमारी (वेस्ट फाइटर) के अलावा प्रयिदार्शानी, सिल्की कुमारी, स्वीटी रंजन, सुनीत रंजन, लक्ष्मी रंजना, गीता कुमारी, अनुप्रिया कुमारी, शिवम् कुमार, सोनम सिंह, अभिजित देव, अनुप्रिया कुमारी, आदि का नाम शामिल है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From