• Friday, 01 November 2024
वैधानिक चेतावनी: CBSE: 90% से ज्यादा नंबर लाने वाले बच्चों के मम्मी-पापा को सचेत किया जाता है कि मार्कशीट सोशल मीडिया पर शेयर न करें..

वैधानिक चेतावनी: CBSE: 90% से ज्यादा नंबर लाने वाले बच्चों के मम्मी-पापा को सचेत किया जाता है कि मार्कशीट सोशल मीडिया पर शेयर न करें..

DSKSITI - Small

जितेंद्र जीत /व्यंग्यकार

हर साल की भांति इस साल भी रिजल्ट निकलते ही सी बी एस ई का वेब साइट क्रैश हो गया।

होगा क्यों नहीं !रिजल्ट ही ऐसा शानदार आता है।बच्चों को अपने अंकों पर विश्वास नहीं होता ! कई बार देखते हैं,कन्फर्म होते हैं कि रोलनंबर,नाम,स्कूल का नाम,कक्षा, विषय और अंक एकदम उसी के हैं, फिर मम्मी पापा को बताते हैं।फिर मम्मी पापा अविश्वास की वजह से चार दफा देखके कंफर्म होते हैं कि उनके पबजी पारंगत पुत्र ने सचमुच में नब्बे फीसदी से अधिक नंबर लाकर खानदान बुक ऑफ रेकॉर्ड को ब्रेक कर दिया।फिर बच्चा और मम्मी पापा ये अप्रतिम शुभ समाचार सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।

अब सीबीएसइ के वेबसाइट से जूझने की बारी रिश्तेदारों,मित्रों.. शुभचिंतकों की होती हैं।रिश्तेदार और मित्र सदमे में आजाते हैं, पहले तो अपने बच्चों को ताना मारते हैं,फिर सपरिवार cbse के वेबसाइट पे रिजल्ट को कन्फर्म करने के लिए टूट पड़ते हैं।इतना शुभ तो शुभचिंतकों ने भी चिंतन नहीं किया हुआ होता है।सब मिलकर cbse के रिजल्ट का एनालिसिस करते हैं।अरे,लगता है कि नब्बे फीसदी से कम अंक तो किसी ने लाया ही नहीं है!ऐसे में कोई कितना भी ले आया हो,इसमें क्या !दूसरों के बच्चों की सफलता अपने बच्चे की सफलता से थोड़ा कम लगने लगता है।अपने बच्चों के स्कूल और सोशल साइंस के टीचर को थोड़ी गाली देते हैं।इस तरह मन को असीम शांति मिलती है।

बच्चों के मित्रों को अपने नम्बर पर तो विश्वास हो जाता है,लेकिन अपने मित्रों के नम्बर पर बिल्कुल विश्वास नहीं होता!अपने रिजल्ट से ज्यादा दफा दोस्तों का रिजल्ट चेक करते हैं।फिर cbse को गाली देते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य के सपनों में खो जाते हैं।

DSKSITI - Large

एक एक रिजल्ट कई कई बार देखे गए।वेबसाइट तो क्रैश होना ही था।

इस बार कोरोना के कारण रिजल्ट वाले दिन पिज़्ज़ा और चोकोलावा केक का धंधा बिल्कुल मंदा रहा।होटल रेस्टोरेंट्स अंकों के अनुपात में कमाई नहीं कर पाए।लड्डूओं की आवाजाही ठप रही। अखबार और न्यूज पोर्टल वालों को स्कूल ड्रेस में कुलांचे भर्ती छात्राओं की पुरानी तस्वीरों से काम चलाना पड़ा।टॉपर्स और माता पिता को मास्क के साथ तस्वीरें खिंचानी पड़ी।स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर्स को टॉपर्स द्वारा पांव छूते हुए फोटो खिंचाने के आत्मिक आनंद से वंचित रहना पड़ा।सरस्वती माता इस कोरोना का सत्यानाश करें!

फोन आया है बिलायती चचा का गांव से,’कह रहे हैं,बेटा, ई सीबीएसई में बी का मतलब बिरला तो नहीं है!देश में ऐसा दरिया दिल्ली सिर्फ टाटा बिरला के अलावा कोई और नहीं…’

ठीक कहते हैं चचा, पहले मिसनरी का icse था,अब cbse भी विद्या का धर्मशाला हो गया है,टाटा बिरला वाले धर्मशाला के लेवल का..।

हम सरकार से मांग करते हैं कि नब्बे फीसदी से ज्यादा अंक वाले मार्क शीट को सोसल मीडिया पर शेयर करना अश्लीलता की श्रेणी में रखा जाए।ये मार्कशीट बिहार,यूपी महाराष्ट्र बोर्ड से पास किये छात्रों के लिए वैसा ही है जैसे SRS के लिए खान,जौहर और चोपड़ा…।

वैधानिक चेतावनी- नब्बे प्रतिशत से ज्यादा नंबर लाने वाले बच्चों केमम्मी पापा लोगों को सचेत किया जाता है कि अपने बच्चों के मार्कशीट सोशल मीडिया पर शेयर न करें!बच्चे के पढ़ाई लिखाई को पब्जी लग जायेगा….

(लेखक प्रसिद्ध व्यंग्यकार एवं सरकारी सेवक हैं। फिलहाल नागपुर में सेवारत हैं एवं बिहार के जमुई जिले के अलीगंज थाना के मैनाचातर के निवासी हैं।)

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From