• Friday, 01 November 2024
6672 को मनरेगा से मिला काम, 344 योजना में हुआ काम

6672 को मनरेगा से मिला काम, 344 योजना में हुआ काम

DSKSITI - Small

शेखपुरा

जिला पदाधिकारी, शेखपुरा के आदेष के आलोक में उपविकास आयुक्त के द्वारा जिले में अबतक 6672 मनरेगा कर्मियों को काम दिया गया है। इसके तहत अरियरी प्रखंड में 1175, शेखपुरा 2000, चेवाड़ा 700, बरबीघा 1000, घाटकुसुम्भा 1095, शेखोपरसराय 702 व्यक्तियों को मनरेगा के तहत कार्य उपलब्ध कराया गया है।

DSKSITI - Large

इस अवधि 344 योजनाओं पर कार्य कराया जा रहा है। सभी मनरेगा कर्मियों को साबुन, हैन्डवास, मास्क, पेयजल आदि उपलब्ध कराया गया है। जीविका के 92 दीदियों के द्वारा मनरेगा के द्वारा कार्य कराया गया है।
जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि सभी क्वाॅंरंटीन केन्द्रो पर विषेष अभियान चला कर इच्छुक प्रवासी नागरिको को जाॅब कार्ड बनाना सुनिष्चित करें और कैम्प से बाहर निकलते ही मनरेगा के द्वारा कार्य करने का अवसर प्रदान करें।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेषित किया गया है कि गाॅंव में रहने वाले गरीब व्यक्तियों पर विषेष ध्यान देने की आवष्यकता है। खाने पीने में किसी व्यक्ति को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहले पहुॅंचाना सुनिष्चित करें।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From