• Friday, 01 November 2024
इनायत खान ने मानव श्रृंखला को लेकर सायकिल रैली को दिखाई हरी झंडी

इनायत खान ने मानव श्रृंखला को लेकर सायकिल रैली को दिखाई हरी झंडी

DSKSITI - Small

शेखपुरा

इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा ने जल जीवन हरियाली, नशा-मुक्ति, बाल-विवाह एवं दहेज उन्मूलन के पक्ष में आयोजित मानव श्रंृखला के सफल आयोजन के लिए समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर मोटर साइकिल रैली को रवाना किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिला में 29 किलोमीटर मुख्य मार्ग एवं 118 किलोमीटर उप मार्ग पर जिले के नागरिकों के सहयोग से मानव श्रंृखला का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें करीब 04 लाख लोगों की भागींदारी होगी।

मानव श्रंृखला से पड़ोसी जिलों को भी जोड़ा जायेंगा। राज्यव्यापी मानव श्रंृखला अभियान में सभी लोग शामिल होकर एक कृर्तिमान स्थापित करें। पर्यावरण की सुरक्षा एवं सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने में शेखपुरा जिला अव्वल आयेंगा।इस रैली में लगभग 200 मोटर साइकिल सवार लोगों को संदेश दे रहे थें कि 19 जनवरी 2020 को आयोजित होने वाले मानव श्रंृखला में अवश्य भाग लें।

DSKSITI - Large

यह रैली समाहरणालय परिसर से निकलकर-चाॅदनी चैक-जमालपुर-मटोखर-लोदीपुर-नीमी-शेखोपुरसराय बाजार ओनमा-अम्बारी-मिशन चैक-हटिया मोड़-बिहटा-नेमदारगंज-तीनमुहानी,गिरिहिण्डा चैक-काॅलेज मोड़, स्टेशन रोड, पटेल चैक, कटरा बाजार, चाॅदनी चैक होते हुये समाहरणालय परिसर में आकर समाप्त हुई। रैली के आगे-आगे सूचना जन-सम्पर्क विभाग का प्रचार रथ से सत्येंद्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी ने स्थानीय लोगों को जल जीवन हरियाली, नशा-मुक्ति, बाल-विवाह एवं दहेज उन्मूलन के पक्ष में जन-जन को संदेश देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार माइकिंग के माध्यम से कर रहे थें। उन्होंने कहा कि जल और हरियाली के बिना जीवन सम्भव नहीं है। भविष्य में इसका संकट नहीं उत्पन्न हो इसके लिए पर्यावरण की सुरक्षा जरूरी है। इसका संदेश जन-जन को देने के लिए 19 जनवरी 2020 को 11.30 बजें पूर्वा॰ से 12.00 बजें मध्यान् तक अपने परिवार, पड़ोसी, मित्रों आदि के साथ अपने निकट के सड़क पर आयें और हाथों से हाथ जोड़कर सफल और अटूट मानव श्रंृखला का निर्माण करें। इस इतिहासिक घटना का गवाह बनने के लिए मानव श्रंृखला में अवश्य हिस्सा बनें।पर्यावरण की सुरक्षा करना हम सभी नागरिकों का प्रथम कर्तव्य है। हम अपने आने वाले पीड़ियों को जल और हरियाली को बनायें रखने के लिए संदेश देना है। जिला प्रशासन जिले के सभी नागरिकों से अपील करता है कि 19 जनवरी 2020 को सभी काम-धंधा छोड़कर अटूट मानव श्रंृखला का हिस्सा बनें और विश्व में जन-जन का संदेश दें। आज की रैली में सत्येंद्र कुमार सिंह उप विकास आयुक्त, सत्य प्रकाश शर्मा अपर समाहर्ता, हरिशंकर राम जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, राकेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी, सुरेन्द्र कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ मोटर साइकिल रैली में आगे-आगे चल रहे थें। इस रैली में अधिकारियों और कर्मियों के अलावें काफी संख्या में विद्यालयों के शिक्षक भी उपस्थित थें।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From